Rahul Gandhi in Sweet Shop: लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज दीपावली के मौके पर दिल्ली की प्रसिद्ध घंटेवाला मिठाई की दुकान पर पहुंचने का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में राहुल गांधी जलेबी या इमरती से लेकर बेसन के लड्डू बनाते हुए भी नजर आए। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का ये वीडियो काफी वायरल है।
राहुल गांधी ने इस दिलचस्प वीडियो के साथ ही लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने यूजर्स से सवाल भी पूछा कि वे इस त्योहार को कैसे खास बना रहे हैं। राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, “पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाइयों की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आजमाया।”
यह भी पढ़ें: ‘सोने की छड़ी, रत्न और…’, पांच दशक बाद खोले गए बांके बिहारी मंदिर के तहखाने में क्या-क्या मिला?
क्या बोले राहुल गाधी?
इस दौरान मिठाई की दुकाने के मालिक ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से कगा कि वह उनके परिवार की कई पीढ़ियों को अपनी मिष्ठान सेवा उपलब्ध करा चुके हैं और अब वह उनकी (राहुल) शादी का इंतजार कर रहे हैं। मिठाई वाले ने कहा कि राहुल गांधी को जल्द शादी करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: अयोध्या में राम राज्याभिषेक से रोशन हुआ दीपोत्सव, CM योगी बोले – जहां कभी गोलियां चलीं, आज वहां दीप जल रहे हैं
दुकानदार को राहुल की शादी का इंतजार
राहुल राहुल गांधी ने मिठाई की दुकान का ये वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया। इस वीडियो में मिठाई की दुकान के मालिक यह कहते सुने जा सकते हैं, “हमने आपके नाना (जवाहरलाल नेहरू), दादी (इंदिरा गांधी), पापा (राजीव गांधी) और दीदी (प्रियंका गांधी) को सर्व किया है। बस अब एक चीज का इंतजार है, आपसे गुजारिश है कि जल्दी शादी करिए। आपकी शादी का इंतजार है। सबसे पहले आप शादी करिए। उसकी मिठाई भी आप हमसे लीजिए। हम उसका इंतजार कर रहे हैं।”
दुकान के मालिक की इस बात पर राहुल गांधी ने कोई जवाब नहीं दिया। उनका कहना है कि दीपावली की असली मिठास सिर्फ़ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज में भी होती है। राहुल गांधी ने कहा कि आप सब बताएं, आप अपनी दिवाली कैसे मना रहे हैं, और उसे कैसे ख़ास बना रहे हैं?
यह भी पढ़ें: दिल्ली में पार्किंग का झंझट खत्म? अब ऐप से होगी एंट्री-एग्जिट, मनमानी वसूली पर लगेगी लगाम