कोरोना महामारी की वजह से मोदी सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में कई लोगों की नौकरी चली गई। इसपर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को मोदी सरकार पर नौकरियों को लेकर निशाना साधा है। राहुल ने ‘नवजीवन’ की एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए EPF अकाउंट को लेकर सरकार को घेरा है।
कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर लिखा कि आपकी नौकरी गयी और EPF अकाउंट बंद करना पड़ा। केंद्र सरकार के रोज़गार मिटाओ अभियान की एक और उपलब्धि! राहुल गांधी ने ट्वीट के साथ ‘नवजीवन’ की खबर को शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है कि कोरोना महामारी के दौरान लाखों कर्मचारी बेरोजगार हो गए। पिछले 9 महीने में 71 लाख ईपीएफ खाते बंद हुए हैं।
आपकी नौकरी गयी और EPF अकाउंट बंद करना पड़ा।
केंद्र सरकार के रोज़गार मिटाओ अभियान की एक और उपलब्धि! pic.twitter.com/MSxyvMeot8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 18, 2021
इससे पहले एक दूसरे ट्वीट में राहुल ने लिखा कि पढ़े-लिखे युवा नौकरी के लिए भटक रहे। ऐसा लग रहा है कि सरकार असली डिग्री वाले OBC-SC-ST को प्रताड़ित कर रही। उन्होंने इस ट्वीट के साथ एक रिपोर्ट शेयर की थी, जिसमें IIT, NIT जैसे संस्थानों में खाली पदों का जिक्र था।
वहीं युवा राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज़ कसा है। राजद ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक लड़का कह रहा है इस बार अच्छा रिज़ल्ट आयेगा, मेरा फिक्स है इस बार 92% आयेगा।
इसपर पत्रकार कहते हैं कोई सवाल बताइये जो आपको याद हो। तो छात्र कहता है, मेरा तो सेटिंग है। राजद ने वीडियो शेयर कर लिखा “आज के बिहार में नौकरी मेहनत से पाई नहीं जाती है! उसे मोटी रकम देकर खरीदना पड़ता है! सौजन्य: नीतीश कुमार सरकार!”
