राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने रोहित वेमुला की आत्‍महत्‍या, जेएनयू विवाद, कालाधन समेत कई मुद्दों को लेकर मोदी पर हमलावर रुख अपनाया। राहुल के इस तीखे तेवर की चर्चा जोरशोर से सोशल मीडिया खासतौर पर टि्वटर पर भी हुई। कुछ लोगों ने जहां राहुल की स्‍पीच की तारीफ की, वहीं कुछ ने उनका मजाक उड़ाते हुए उनकी स्‍पीच की तुलना कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो से की। कुछ टि्वटर यूजर्स ने राहुल की कही गई बातों पर चुटकी भी ली। मसलन-राहुल ने कहा कि वे आरएसएस से नहीं हैं, इसलिए गलती कर जाते हैं। टि्वटर यूजर्स ने पूछा कि क्‍या राहुल आरएसएस की तारीफ कर रहे हैं, जिनके लोग कभी गलती नहीं करते।

READ ALSO:

राहुल गांधी ने उड़ाया मेक इन इंडिया का मखौल- बब्‍बर शेर तो बना दिया, नौकरियां कितनी दीं ये बताइए

लोकसभा में भाषण के दौरान सभापति पी वेणुगोपाल को स्‍पीकर मैडम कह गए राहुल गांधी

पढ़ें राहुल गांधी की स्‍पीच पर चुनिंदा टि्वटर कमेंट्स