कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मानहानि के एक मामले में राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की जिला कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई है। राहुल गांधी यूपी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम नरेश ने बताया कि मंगलवार सुबह भारत जोड़ो न्याय यात्रा कुछ देर के लिए थम जाएगी क्योंकि राहुल गांधी को मानहानि के एक मामले में सुल्तानपुर की जिला कोर्ट में पेश होंगे।

क्या है पूरा मामला?

राहुल गांधी को 2018 के एक मामले में समन जारी हुई है। राहुल ने 2018 में बेंगलुरु में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजिनक टिप्पणी की थी। उस समय बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में राहुल गांधी को सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने तलब किया है।

विजय मिश्रा ने शिकायत में कहा कि जब यह घटना हुई, मैं उस समय बीजेपी का जिला उपाध्यक्ष था। राहुल गांधी ने बेंगलुरु में अमित शाह को हत्यारा कहा था। राहुल गांधी के इन आरोपों में मैं आहत हुआ हूं क्योंकि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं। 4 अगस्त 2018 को सुल्तानपुर की जिला एवं सत्र अदालत में राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया

कितनी हो सकती है सजा?

राहुल गांधी पर मानहानि के इस मामले में अधिकतम 2 साल तक की सजा हो सकती है। राहुल गांधी इस मामले में सुबह 11 बजे सुल्तानपुर की कोर्ट में पेश होंगे। कांग्रेस की ओर से कहा गया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा इसके लिए मंगलवार को थोड़ी देर के लिए रुक जाएगी। शाम को राहुल गांधी अमेठी के बाबूगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।