Rahul Gandhi Taunt on PM Modi: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर जमकर निशाना साधा हैं। इस बार राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तंज करते हुये सवाल की मानों बौछार कर दी। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर नए सिरे से हमला किया। इस बार कांग्रेस नेता ने गुजरात के कई बंदरगाहों से कई ड्रग्स की तस्करी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया। राहुल गांधी ने सोमवार (22 अगस्त) को ट्वीट कर ईज ऑफ डूइंग ड्रग्स बिजनेस का जिक्र करते हुए पीएम मोदी से 4 सवाल पूछे।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- गुजरात में ‘ईज ऑफ डूइंग ड्रग्स बिजनेस’? प्रधानमंत्री जी, इन सवालों के जवाब दीजिए। पहला सवाल: गुजरात में हज़ारों करोड़ की ड्रग्स पहुंच रही है, गांधी-पटेल की पावन भूमि पर ये ज़हर कौन फैला रहा है? दूसरा सवाल: बार-बार ड्रग्स बरामद होने के बावजूद, पोर्ट के मालिक से अब तक कोई पूछताछ क्यों नहीं हुई?
Gujrat में Fail रहीं नशीले पदार्थों को पकड़ने में NCB
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आगे और ट्वीट किया। साथ ही 2 सवाल पीएम मोदी से और पूछ लिया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर तीसरा सवाल पूछा, गुजरात में ड्रग कार्टेल चला रहे तस्करों को NCB और अन्य सरकारी एजेंसियां अब तक क्यों नही पकड़ पायीं? चौथा सवाल पर जवाब मांगते हुए राहुल गांधी ने लिखा- केंद्र और गुजरात की सरकार में बैठे वो कौन लोग हैं जो ड्रग माफिया ‘मित्रों’ को संरक्षण दे रहे हैं? प्रधानमंत्री जी, कब तक मौन रहेंगे, जवाब तो देना ही पड़ेगा।
जानिए क्या है Ease Of Doing Business
दरअसल, राहुल गांधी ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के नाम के जरिए पीएम मोदी पर तंज किया है। उसे जानना बेहद जरूरी है आखिर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस क्या है? आसान भाषा में कहे तो ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में कई पैरामीटर्स होते हैं, जो ये बताते है कि किसी देश में बिजनेस करना कितना आसान है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसी नाम में ड्रग्स जोड़ते हुए पीएम मोदी पर तंज किया और सवाल दागे। क्योंकि गुजरात में लगातार ड्रग्स की बड़ी-बड़ी खेप पकड़ी जा रही है।
Gujrat में Seize की गई है करोड़ों की Drugs
बता दें कि देश में नशीले पदार्थों की सबसे बड़ी जब्ती पिछले साल सितंबर में मुंद्रा बंदरगाह पर हुई थी, जब राजस्व खुफिया निदेशालय की तरफ से अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3,000 किलोग्राम वजन और 21,000 करोड़ रुपये की ड्रग्स की खेप जब्त की गई थी। वहीं, जुलाई में गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने कच्छ जिले के मुंद्रा बंदरगाह पर एक कंटेनर से हेरोइन की एक बड़ी खेप जब्त की, जिसकी कीमत 376 करोड़ रुपये आंकी गई है। शिपमेंट संयुक्त अरब अमीरात में अजमान फ्री ज़ोन से सोर्स किया गया था। ये 13 मई को मुंद्रा बंदरगाह पर पहुंचा।