Tamil Nadu News: डीएमके के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण विकास मंत्री आई. पेरियासामी ने रविवार को साफ कहा कि तमिलनाडु में गठबंधन सरकार बनने की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन कांग्रेस समेत किसी भी सहयोगी दल के साथ सत्ता साझा करने के पक्ष में नहीं हैं।

तमिलनाडु कांग्रेस द्वारा सत्ता में हिस्सेदारी की दोबारा मांग पर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए पेरियासामी ने कहा कि हालांकि पार्टी को ऐसी मांग करने का अधिकार है, लेकिन डीएमके ने कभी भी गठबंधन व्यवस्था का समर्थन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कभी गठबंधन सरकार नहीं बनी थी। उन्होंने आगे कहा कि राज्य में हमेशा डीएमके ने अकेले ही शासन किया है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पार्टी के इस रुख में कोई संदेह नहीं है, कोई गठबंधन सरकार नहीं बनेगी और मुख्यमंत्री इस रुख पर अडिग हैं।

बता दें, मार्च-अप्रैल तक होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने हाल ही में सत्ता-साझाकरण के अपने प्रस्ताव को फिर से उठाया है। कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि अब “सत्ता में हिस्सेदारी” पर बहस का समय आ गया है। वहीं सीएलपी नेता और कन्याकुमारी विधायक एस राजेशकुमार ने भी गठबंधन सरकार के पक्ष में बात की। तमिलनाडु के कांग्रेस प्रभारी गिरीश चोडनकर ने पूछा कि अगर कोई राजनीतिक दल “यह कहे कि उसे सत्ता नहीं चाहिए; तो हमें खुद को एनजीओ का नाम दे देना चाहिए।

यह भी पढ़ें- ट्रंप टैरिफ से इस राज्य में जा सकती हैं 30 लाख नौकरियां, वित्त मंत्री ने केंद्र से लगाई मदद की गुहार

पेरियासामी की टिप्पणियां राज्य में शासन को लेकर डीएमके के लंबे समय से चले आ रहे रुख की पुष्टि करती हैं। 1967 से, डीएमके और एआईएडीएमके दोनों ने गठबंधन के हिस्से के रूप में चुनाव लड़ने के बावजूद अपने दम पर सरकारें बनाई हैं। इसका एकमात्र अपवाद तत्कालीन मद्रास राज्य की पहली विधानसभा (1952-57) से संबंधित है, जब कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत नहीं था, इसलिए उसने अपने मंत्रिमंडल में गैर-कांग्रेसी नेताओं को शामिल किया था।

2006 में डीएमके ने बहुमत से कम बहुमत होने के बावजूद, कांग्रेस सहित सहयोगी दलों के बाहरी समर्थन पर निर्भर रहते हुए, पूरे पांच साल की सरकार चलाई, लेकिन मंत्रिस्तरीय शक्तियों का बंटवारा नहीं किया। उस कार्यकाल के दौरान भी कांग्रेस नेताओं ने इसी तरह की मांगें रखी थीं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

यह भी पढ़ें- मां-बाप को पहले बेहोश किया और फिर कीमती सामान चोरी कर लिए… बर्खास्त IAS पूजा खेडकर के घर क्या हो गया?