कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी ने मेक इन इंडिया और काले धन के मुद्दे पर कहा कि पीएम मोदी बताएं देश में कितने लोगों को रोजगार मिला। देश में कितने करोड़ रुपये का काम आया। उन्होंने कहा कि पीएम बताएं कितना कालाधन देश में आया। उस कालेधन में से कितना धन देश की महिलाओं को मिला।
राहुल गांधी ने कहा कि हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्र रोहित वेमुला ने अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई तो सरकार ने उसे दबा दिया। प्रधानमंत्री बताएं कि क्या उन्होंने रोहित वेमुला की मां से बात की। जेएनयू में 60 प्रतिशत छात्र दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक है। इसलिए उन्हें दबाया जा रहा है। कन्हैया का 20 मिनट का भाषण सुना। उसने एक भी बात देश के विरोध में नहीं कही। हालांकि राहुल भाषण के दौरान कई मौकों पर भटकते भी नजर आए। एक मौके पर उन्होंने लोकसभा में स्पीकर की कुर्सी पर बैठे सभापति पी वेणुगोपाल को स्पीकर मैडम कह दिया। वहीं कालेधन के मुद्दे पर बोलने के दौरान कह गए कि, ‘बहनों को कुछ नहीं मिला, महिलाओं को नहीं मिला, माताओं को मिला।’
Read Also: राहुल गांधी ने उड़ाया मेक इन इंडिया का मखौल- बब्बर शेर तो बना दिया, नौकरियां कितनी दीं ये बताइए

