फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित सुनपेड़ गांव में एक दलित परिवार को जिंदा जलाए जाने की घटना के बाद कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचे। यहां राहुल पहले पीड़ित परिवार से मिले, जिसके बाद वे दलित समुदाय के लोगों के बीच बैठे और उनसे काफी देर तक बातचीत भी की।

राहुल गांधी से जब एक मीडिया रिपोर्टर ने सवाल किया कि- आपके विरोधी कह रहे हैं कि आप यहां फोटो-ऑप (फोटो खिंचाने का मौका) के लिए आए हैं? इस पर राहुल भड़क गए। कहा, ”यह बेइज्जत करने जैसा है। यह मेरी नहीं यहां के पीड़ित लोगों की बेइज्जती है। कौन कह रहा है कि यह फोटो-ऑप है? लोगों को यहां जिंदा जलाया गया। लोगों की हत्याएं हो रही हैं। मैं आऊंगा, बार-बार आऊंगा।”

वीडियो में देखिए कैसे राहुल गांधी भड़क रहे ‘फोटो-ऑप’ के सवाल पर…

राहुल ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा, ‘इस घटना के लिए मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जिम्‍मेदार हैं और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। हम चाहते हैं कि ऐसी घटना दोबारा न हो और हम इसके लिए लड़ेंगे।’ दोपहर में मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचेंगे।

वहीं, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। साथ ही लापरवाही बरतने के आरोप में सात पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है। ये पुलिसवाले परिवार की सुरक्षा में तैनात थे।

PHOTOS: हरियाणा में 2 मासूमों को जिंदा जलाने के बाद शिवसेना ने भाजपा पर बोला हमला 

आपको बता दें कि गांव के दबंगों ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को एक दलित के घर में आग लगा दी थी।

इसमें दो बच्चों की मौत हो गई थी।

Also Read: हरियाणा पहुंच कर राहुल गांधी ने पूछा- हमारे बच्चों को क्यों जलाया? गांव वालों ने किया हाईवे जाम 

लगातार ब्रेकिंग न्‍यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्‍लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें