महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर सोशल मीडिया पोस्ट में “श्रद्धांजलि” शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर तीखा हमला बोला। शिंदे ने आरोप लगाया कि यह मराठा शासक का अपमान है। शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि देने के बाद मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए शिंदे ने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर का भी बार-बार अपमान करने का आरोप लगाया।

शिवसेना नेता ने की माफी मांगने की मांग

शिंदे ने कहा, “शिव जयंती पूरे देश और महाराष्ट्र में बड़े उत्साह से मनाई जा रही है। दूसरी ओर, राहुल गांधी का बयान बेहद अपमानजनक है। यह न केवल छत्रपति शिवाजी महाराज बल्कि करोड़ों शिवभक्तों और पूरे महाराष्ट्र का भी अपमान है। उन्हें इस गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए।” एक्स पर राहुल गांधी की पोस्ट में उन्होंने शिवाजी महाराज को “सदर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि” अर्पित की थी।

आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक बनाएगी महाराष्ट्र सरकार, सीएम फडणवीस बोले- योगी आदित्यनाथ से करेंगे बात

इसी दिन शिंदे और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म “छावा” की विशेष स्क्रीनिंग में भाग लिया। फिल्म में अभिनेता विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई है। शिवसेना नेता शाइना एनसी ने इस स्क्रीनिंग का आयोजन किया, जो शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती के अवसर पर मराठा शासक को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से की गई थी।

स्क्रीनिंग के दौरान एकनाथ शिंदे ने फिल्म के निर्माताओं से अनुरोध किया कि इस फिल्म का मराठी संस्करण भी रिलीज किया जाए ताकि इसे अधिक से अधिक लोग देख सकें। शाइना एनसी ने भी कहा कि “छावा” फिल्म युवाओं को सही संदेश देगी और शिवाजी महाराज की जयंती पर इस फिल्म की स्क्रीनिंग एक सार्थक पहल है।

इससे पहले राहुल गांधी ने नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर मोदी सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे। नए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नाम की सिफारिश प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने की थी, जिन्हें बाद में राष्ट्रपति ने मंजूरी दी। राहुल गांधी ने आधी रात में नियुक्ति के फैसले की आलोचना की, इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन बताया था। उन्होंने कहा कि समिति की संरचना को अदालत में चुनौती दी गई है और जल्द ही सुनवाई होगी।