Rahul Gandhi : उत्तर भारत (North India) कड़ाके की ठंड से गुजर रहा है। इस दौरान चर्चा का विषय यह है कि कपकपा देने वाले इस ठंड में भी कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बिना ऊनी कपड़ों के सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल कैसे हो पा रहे हैं। मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपनी भतीजी के साथ दिल्ली (Delhi) के एक मॉल में काली टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस (Congress) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को चैलेंज किया है की वह तीन घंटे के लिए ही सही भारत जोड़ो यात्रा की तरह एक मार्च करके दिखाएं।
पीएम मोदी को दिया चैलेंज
कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने एक प्रेस कांफ्रेस कर प्रधानमंत्री मोदी से हाथ में राष्ट्रीय तिरंगा लेकर राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया और उन्हें इसके लिए आमंत्रित किया और कहा कि ऐसा करने से मन के सभी विकार दूर हो जाएंगे। गौरव वल्लभ ने साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री अपने साथ स्मृति ईरानी और अमित शाह को भी लाएं और वह पंद्रह मिनट यात्रा में चलकर दिखाएं।
गौरव वल्लभ ने कहा कि जब हाथ में तिरंगा होगा और भारत माता की जय और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगेंगे तो आपके अंदर से नफरत, ईर्ष्या और द्वेष का भाव खत्म हो जाएगा। फिर आप लोग कंटेनर, टी-शर्ट, जूतों के बारे में बात करना छोड़ देंगे तथा यह सोचेंगे कि अर्थव्यवस्था में सुधार कैसे हो, रोजगार कैसे दिए जाएं।
राहुल गांधी ने कहा “T-Shirt ही चल रही है”
कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने एआईसीसी हेडक्वार्टर पर पार्टी का झंडा फहराया है। इस दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता नजर आए। राहुल गांधी इस बार भी भीषण ठंड में टी-शर्ट पहने दिखाई दिए। जब उनसे पूछा गया तो राहुल गांधी हंसते हुए जवाब दिया कि टी-शर्ट ही चल रही है और जब तक चल रही है, चलाएंगे।