ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्षी दल चर्चा की डिमांड कर रहे हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पाकिस्तान के साथ सीजफायर के सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं। भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इशारे पर सरेंडर कर दिया।
भोपाल में राहुल गांधी ने कहा, “…ये बीजेपी – RSS वालों को मैं अच्छी तरह जानता हूं। इन पर थोड़ा सा दबाव डालो, धक्का मारो, डर के भाग जाते हैं ये लोग…. जैसे उधर से ट्रंप ने एक इशारा किया, फोन उठाया… कहा मोदी जी क्या कर रहे हो? नरेंदर, सरेंडर और जी हुजूर करके नरेंद्र मोदी जी ने ट्रंप के इशारे का पालन किया।”
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने आगे कहा, “आपको एक समय याद होगा, जब फोन कॉल नहीं आया था, 1971 की लड़ाई में सातवीं फ्लीट आई थी, हथियार आए थे, एयर क्रॉफ्ट कैरियर आया था, इंदिरा गांधी जी ने कहा – मुझे जो करना है, वो करूंगी। ये फर्क है, इनका कैरेक्टर है, ये सारे के सारे ऐसे हैं, आजादी के समय से सरेंडर वाली चिट्ठी लिखने की आदत है। एक सेकेंड में थोड़ा सा दबाव पड़ते ही….”
‘मिशन-2028’ के लिए मध्य प्रदेश पहुंचे राहुल गांधी
राहुल गांधी मंगलवार को मध्यप्रदेश में पहुंचे। उनके यहां पहुंचने का मकसद ‘मिशन-2028’ के लिए जमीनी स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करना और कार्यकर्ताओं में नया उत्साह भरना बताया जा रहा है।
इस अभियान को शुरू करने से पहले राहुल ने कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की एक बैठक को संबोधित किया और वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।
इस बैठक में कांग्रेस के प्रभारी महासचिव हरीश चौधरी, संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल, पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे।