Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo yatra) राजस्थान (Rajasthan) के बाद अब हरियाणा (Haryana) में प्रवेश कर चुकी है। यहां तीन दिन चलने के बाद यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी। हरियाणा के नूंह में यात्रा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि आजकल कांग्रेस, भाजपा, समाजवादी पार्टी के नेताओं और जनता के बीच फासला हो गया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि नेताओं को लगता है कि जनता को सुनने की जरूरत नहीं है और घंटों भाषण देते हैं जबकि हमने इस यात्रा में इसे बदलने की कोशिश की है।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा दो विचारधाराओं की लड़ाई
भारत जोड़ो यात्रा के हरियाणा में प्रवेश करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज यह लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है। इनमें से विचारधारा वो है जिससे कुछ चुनिंदा लोगों को फायदा हुआ जबकि दूसरी विचारधारा किसानों और मजदूरों की आवाज उठाने वाले विचारधारा है।
राहुल गांधी ने हरियाणा के नूंह में जनससभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई बहुत पुरानी लड़ाई है। लंबे वक्त से चलती आ रही है। उन्होने आगे कहा कि बेरोजगारी, महंगाई जैसे बड़े मुद्दे देश के सामने हैं। भारत जोड़ो यात्रा प्रेम और भाईचारे की यात्रा है। हम सब इन मुद्दों से मिलकर लड़ने के खड़े हैं।
अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का बयान
भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के नूंह पहुंचने के बाद हुई सभा में राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सभा को संबोधित करते हुए कई बाते कहीं। इस दौरान राजस्थान कांग्रेस के कई नेता इस सभा में नजर आ रहे थे।
राजस्थान (Rajasthan) में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत ने नूंह में बोलते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार विरोधी लहर नहीं है और लोग इस बार सरकार दोहराने के मूड में है। हम फिरसे राजस्थान में सरकार बनाएंगे।
हरियाणा में हुआ यात्रा का स्वागत
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा के हरियाणा में प्रवेश करने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्य पार्टी प्रमुख उदय भान सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने स्वागत किया। हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का पहला चरण 23 दिसंबर को समाप्त होगा।