नए साल पर छुट्टी मनाने यूरोप गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भारत लौट आए हैं। उन्होंने 27 दिसंबर को ट्वीट कर बताया था कि वह कुछ दिनों के लिए यूरोप जा रहे हैं। इस बीच उन खबरों को फिर से हवा मिल गई है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि यूरोप से लौटने के बाद राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया जा सकता है। पिछले दिनों पार्टी के एक सीनियर लीडर ने नाम न बताने की शर्त पर कहा था, ‘राहुल गांधी अब बड़ी जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं। यह कहना गलत होगा कि वे प्रेसिडेंट नहीं बनना चाहते।’ सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी जल्द ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक बुला सकते हैं।
आपको बता दें कि राहुल गांधी की ताजपोशी के बारे में कांग्रेस के फाउंडेशन डे पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल पूछा गया था। जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘आप उनसे (राहुल गांधी) ही पूछिए।’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कुछ महीने पहले कहा था कि कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता जल्द से जल्द राहुल को अध्यक्ष बने देखना चाहते हैं, लेकिन अंतिम फैसला तो कांग्रेस प्रेसिडेंट का ही रहेगा।
Read Also: अरविंद केजरवाल बोले- राहुल गांधी जी अभी बच्चे हैं