कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बाद से काफी अलग दिखाई दे रहे हैं। बात चाहे कर्नाटक चुनाव के दौरान एक डिलीवरी मैन की बाइक पर पीछे बैठकर सवारी करने से जुड़ी हो या मई में ट्रक ड्राइवरों के साथ उनके मन की बात सुनने के लिए अंबाला जाने की हो, राहुल गांधी को पिछले कुछ वक्त में इस ही तरह लोगों के बीच जाते देखा गया है।

 पिछले महीने वह दिल्ली में एक बाइक रिपेयरिंग की वर्कशॉप पहुंचे थे और आज राहुल गांधी ने हरियाणा के सोनीपत में किसानों और उनके परिवारों के साथ अपनी हालिया बातचीत का एक वीडियो साझा किया है, जहां राहुल गांधी ने खेतों में हल चलाया था और बाद में किसानों के साथ रोटी भी खाई थी। 

वीडियो में क्या है? 

राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो में  राहुल किसानों से बात करते हुए, जमीन जोतते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘धान की रोपाई, मंजी पर रोटी-किसान हैं भारत की ताकत। सोनीपत, हरियाणा में मेरी मुलाकात दो किसान भाइयों, संजय मलिक और तसबीर कुमार से हुई। वो बचपन के जिगरी दोस्त हैं, जो कई सालों से एक साथ किसानी कर रहे हैं।’’

राहुल गांधी ने ट्वीट में कहा, ‘‘उनके साथ मिल कर खेतों में हाथ बटाया, धान बोया, ट्रैक्टर चलाया और दिल खोल कर कई बातें हुईं। गांव की महिला किसानों ने अपने परिवार की तरह प्यार और सम्मान दिया और घर की बनी रोटियां खिलाईं।’’

Rahul Gandhi दिल्ली के इस घर में रहेंगे किराये पर, जानें दिल्ली की पूर्व सीएम से क्या है कनेक्शन | VIDEO

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘सच्चे और समझदार हैं भारत के किसान- अपनी मेहनत भी जानते हैं, अपने अधिकार भी पहचानते हैं। जरूरत आने पर काले कानूनों के खिलाफ डट जाते हैं, तो साथ में एमएसपी और बीमा की सही मांग भी उठाते हैं। अगर हम उन्हें सुने, उनकी बात समझें, तो देश की कई समस्याएं भी सुलझ सकती हैं।’’ वीडियो में राहुल गांधी को यह बताते हुए भी देखा जाता है कि सरकार ने उनका घर छीन लिया है।

‘मेरा घर सरकार ने छीन लिया है’

वीडियो में मौजूद महिलाएं जब राहुल गांधी से पूछती है कि आप हमारे बारे में पूछ रहे हैं, हमें अपने बारे में बताएं, इसके जवाब में राहुल गांधी कहते हैं,’मैं दिल्ली से हूं, मेरे पास घर नहीं है, सरकार ने ले लिया है।’