Congress President: कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा? इसकी खूब चर्चाएं हो रही हैं। पार्टी में कई नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, जब राहुल गांधी से पूछा गया कि क्या वह कांग्रेस के अगले अध्यक्ष होंगे तो उन्होंने कहा- मुझे क्या करना है, मैंने तय कर लिया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस वक्त “भारत जोड़ो यात्रा” पर हैं। इसी दौरान उनसे कांग्रेस अध्यक्ष बनने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस का अगला अध्यक्ष बनूंगा या नहीं, यह पार्टी चुनाव के बाद साफ हो जाएगा।” उन्होंने आगे कहा, “मैंने तय कर लिया है कि मुझे क्या करना है। इसमें कोई कंफ्यूजन नहीं है।”
राहुल गांधी ने कहा, “मुझे इस यात्रा के दौरान देश और अपने बारे में समझने का मौका मिलेगा और इन 2-3 महीनों में मैं और होशियार हो जाऊंगा।” कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए 17 नवंबर को चुनाव होने जा रहे हैं और इसके दो दिन बाद पता चला जाएगा कि पार्टी की कमान किसको मिली है। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया 24 सितंबर से 30 सितंबर तक होगी।
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद के लिए इन्कार कर दिया था और पार्टी अध्यक्ष चुनाव पहले सितंबर महीने में किया जाना था, लेकिन बाद में इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई।
राहुल गांधी पार्टी नेताओं के साथ इस वक्त करीब 5 महीनों की भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। इस यात्रा के दौरन कांग्रेस नेता साढ़े तीन हजार किमी की यात्रा कर देश के अलग-अलग हिस्सों में जाएंगे और लोगों से मिलेंगे। 7 सितंबर को कन्याकुमारी से यात्रा शुरू की गई थी, जो कश्मीर तक जाएगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस ने 2024 में होने जा रहे आम चुनावों को लेकर यह यात्रा करने का निर्णय लिया है। हालांकि, पार्टी इस बात से इन्कार कर रही है और उनका कहना है कि इसका कोई राजनीतिक एंगल नहीं है। पार्टी का कहना है कि देश में नफरत और सांप्रदायिकता को मिटाने के लिए यह यात्रा की जा रही है।