प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है। इस बार राहुल अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, उसकी जगह वे रायबरेली से प्रत्याशी बन गए हैं। इस दांव पर तंज कसते हुए एक रैली में पीएम मोदी ने कहा कि सोनिया गांधी भी डर कर राजस्थान चली गई थीं।

पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं। अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है। ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं – डरो मत। मैं भी इन्हें यही कहूंगा – डरो मत, भागो मत। आज मैं एक और बात कहूंगा कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है। वैसे पीएम मोदी ने अपना हमला सिर्फ कांग्रेस तक सीमित नहीं रखा, उनकी तरफ से तो ममता बनर्जी पर भी जमकर निशाना साधा गया।

पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि टीएमसी ने संदेशखाली मामले में कार्रवाई सिर्फ इसलिए नहीं की क्योंकि वो शख्स दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखता था। पीएम ने कहा कि बंगाल में TMC की सरकार ने यहां हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है। ये कैसे लोग हैं कि जय श्रीराम के उदघोष से भी इन्हें आपत्ति है… मैं TMC सरकार से पूछना चाहता हूं कि यहां संदेशखाली में हमारी दलित बहनों के साथ इतना बड़ा अपराध हुआ। पूरा देश कार्रवाई की मांग करता रहा, लेकिन TMC गुनहगार को बचाती रही। क्या सिर्फ इसलिए, क्योंकि उस गुनाहगार का नाम शाहजहां शेख था।

पीएम मोदी ने अपने बयान में ये भी कहा कि TMC, लेफ्ट और कांग्रेस के पास विकास का विजन ही नहीं है। लेफ्ट, कांग्रेस और TMC किसी राज्य का क्या हाल कर सकती हैं, ये आप अच्छी तरह जानते हैं। यहां पास में ही त्रिपुरा लेफ्ट वालों ने तबाह कर रखा था। लेकिन पिछले 5 साल में BJP ने पूरे त्रिपुरा की जिंदगी बदल दी।