Maha Kumbh 2025: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर खबरें है कि वे जल्द ही प्रयागराज के महाकुंभ मेले में जा सकते हैं, जहं वे त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी भी लगा सकते हैं। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी के यूपी के संगठन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, और संभावना हैं कि वे 16 फरवरी यानी रविवार को प्रयागराज पहुंच सकते हैं। इसके पहले यह दौरा 4 फरवरी को होना था लेकिन संसदीय कार्यवाही के चलते उस समय कांग्रेस नेताओं का दौरा नहीं हो पाया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल और प्रियंका, दोनों ही कांग्रेस नेता जल्द ही महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज जा सकते हैं। हालांकि, उन्हें प्रयागराज कब जाना है इसके बारे में फैसला खुद राहुल गांधी ही करेंगे। संभावना ये हैं कि दोनों ही नेता 16 फरवरी को त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा सकते हैं।

आज की बड़ी खबरें…

कांग्रेस नेता अजय राय ने दी जानकारी

राहुल और प्रियंका के महाकुंभ जाने को लेकर यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कुंभ में कांग्रेस के नेता पहले भी जाते रहे हैं। हमारी नेता प्रियंका गांधी और उससे पहले भी कई नेता कुंभ गए हैं। ऐसे में अब हम सभी लोग कुंभ में जाएंगे और पवित्र स्नान करेंगे और हर-हर महादेव का उद्घोष करेंगे। हम लोग महाकुंभ जरूर जाएंगे।

महाकुंभ में सिख क्यों लगा रहे हैं डुबकी? सामने आई बड़ी वजह

संसद सत्र के चलते टला था दौरा

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि कांग्रेस में संगठन में बदलावों और संसद सत्र के चलते राहुल और प्रियंका पहले महाकुंभ में नहीं पहुंच सके थे। उनका पहले 4 फरवरी को आने का प्लान था लेकिन अब जब संसद सत्र का पहला फेज कंप्लीट हो चुका है, तो अब जल्द ही कांग्रेस के दोनों दिग्गज महाकुंभ में जा सकते हैं।

महाकुंभ में स्नान के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं, क्योंकि महाकुंभ के समापन में भी अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, यह 26 मार्च को समाप्त हो रहा है, जिसके चलते संभावनाएं ये भी हैं कि आने वाले दिनों में महाकुंभ में एक बार फिर लोगों की भीड़ बढ़ भी सकती हैं। महाकुंभ की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।