राहुल गांधी के जल्द कांग्रेस अध्यक्ष बनने को लेकर एक बार फिर अटकलें तेज हो गईं लेकिन पार्टी ने निकट भविष्य में इस तरह की संभावना को खारिज कर दिया, वहीं सोनिया गांधी भी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रहीं। इन अटकलों पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल का अध्यक्ष बनने से भाजपा के अच्छे दिन आएंगे। ईरानी ने यह बात अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कही है। वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि इससे ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ तेजी से बनेगा। गोयल ने कहा, ‘इससे हमारा कांग्रेस मुक्त भारत बनाने का संकल्प ही मजबूत होगा।’

Read Also: कैप्टन अमरिंदर बोले- राहुल गांधी ले सकते हैं सोनिया की जगह 

वहीं रायबरेली की यात्रा पर गईं सोनिया से इन खबरों के बारे में पूछा गया था कि कांग्रेस के लोग राहुल को अध्यक्ष बनते देखना चाहते हैं, इस पर सोनिया ने मीडिया को कोई जवाब नहीं दिया और अपनी कार में बैठ गईं।

कांग्रेस प्रवक्ता सुष्मिता देव ने से कहा, ‘हम राष्ट्रीय पार्टी हैं। कुछ प्रक्रियाएं होती हैं। जब सोनिया गांधी और राहुल गांधी की बात आती है तो हम पूरे दिल से उनके नेतृत्व को स्वीकार करते हैं। हम सभी चाहते हैं कि राहुल कमान संभालें। और जब भी यह होगा तो हम उचित बयान जारी करेंगे।’

Read Also: क्या राहुल गांधी के नक्शे-कदम पर चल पड़े हैं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह?

चंडीगढ़ में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंद सिंह ने कहा कि यह सही समय है कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर अपनी मां सोनिया गांधी से कमान अपने हाथ में लें। उन्होंने प्रियंका के सक्रिय राजनीति में आने की वकालत की।