Rahul Gandhi News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर आज गुरुवार को उनका सामान नए आवंटित बंगले में शिफ्ट किया जाने लगा है और उनका नया पता अब ‘5 सुनहरी बाग रोड’ होगा। यहां उनका काफी सामान पहुंचा दिया गया है। अनुमान के मुताबिक राहुल अगले महीने नए पते पर शिफ्ट होंगे।
दरअसल, राहुल गांधी के नए पते को लेकर पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अभी कुछ दिनों तक उनके सामान को वहां पहुंचाया जाएगा और संभव है कि 21 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से पहले वह इस बंगले में विधिवत रहना शुरू कर दें।
19 जून को 55 साल के हुए राहुल गांधी
बता दें कि राहुल गांधी बृहस्पतिवार को 55 साल के हो गए। उनका जन्म 19 जून, 1970 को नई दिल्ली में हुआ था। वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की ज्येष्ठ संतान हैं। वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश के रायबरेली से लोकसभा सदस्य और नेता प्रतिपक्ष हैं। राहुल करीब दो वर्षों से अपनी मां और कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के ‘10 जनपथ’ स्थित आवास में रह रहे थे।
पहले कहां रहते थे राहुल
गौरतलब है कि अपनी मां के साथ रहने से पहले वे लंबे समय तक ‘12, तुगलक लेन’ के बंगले पर रहे थे। वर्ष 2023 में ‘मोदी’ सरनेम केस में अदालती फैसले के बाद लोकसभा सदस्यता जाने के कारण उन्होंने यह घर खाली कर दिया था। बाद में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद उनकी सदस्यता बहाल हो गई थी, लेकिन उसके बाद से उन्होंने अपनी मां के आधिकारिक आवास में रहना जारी रखा।
पहले रहते थे बीजेपी नेता
राहुल गांधी के नए आधिकारिक पते की बात करें तो इस सुनहरी बाग स्थित आवास में इससे पहले कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ए. नारायणस्वामी रहते थे। वह वर्ष 2021 से 2024 तक मोदी सरकार में सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रहे, तो सरकार ने उन्हें यहीं बंगला आवंटित किया था और अब ये राहुल गांधी का आधिकारिक आवास होगा।
इन मंत्रियों को अब तक नहीं मिले निजी सचिव: सीएम फडणवीस ने रोके अप्रूवल, बोले- चिंता की कोई बात नहीं
क्या महाराष्ट्र की राजनीति में पक रही कोई नई खिचड़ी? फडणवीस और राज ठाकरे के बीच फिर मुलाकात