श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए विवादित बयान के मामले में दिल्ली पुलिस कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर पहुंच गई। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने थोड़ा वक्त मांगा है। पुलिस के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें कुछ समय चाहिए और मांगी गई डिटेल्स वह दे देंगे।
स्पेशल सीपी हुड्डा ने कहा, “हमने राहुल गांधी के साथ मीटिंग की। उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ समय चाहिए और हमें वह जानकारी देंगे जो हमने मांगी है। आज हमने एक नोटिस दिया है जिसे उनके कार्यालय ने स्वीकार कर लिया है और अगर पूछताछ की जरूरत हुई तो हम करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो एक लंबी यात्रा थी और इस दौरान उनकी कई लोगों से मुलाकात हुई, ये सब याद करने के लिए उन्हें थोड़ा सा समय चाहिए। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही जानकारी देंगे और सूचना मिलते ही हम अपनी कार्यवाही शुरू कर देंगे।” राहुल गांधी ने श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के आखिरी दिन बयान दिया था कि आज भी महिलाओं के साथ यौन शोषण हो रहा है। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को राहुल गांधी को नोटिस भाजकर सवाल किया कि वो कौन सी महिलाएं, जिन्होंने ऐसा कहा है, उनकी जानकारी राहुल गांधी दिल्ली पुलिस को दें।
इससे पहले आज मीडिया से बात करते हुए प्रीत हुड्डा ने कहा, “हम यहां उनसे बात करने आए हैं। राहुल गांधी ने 30 जनवरी को श्रीनगर में बयान दिया था कि यात्रा के दौरान वह कई महिलाओं से मिले और उन्होंने उन्हें बताया कि यौन शोषण हुआ है। हम उनसे जानकारी प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।”
प्रीत हुड्डा ने कहा, “हमारे लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि क्या दिल्ली की कोई महिला थी जिसने अपना संदेश राहुल गांधी तक पहुंचाया, यह एक गंभीर मामला है। इसमें नाबालिग पीड़ितों के भी शामिल होने की संभावना हो सकती है।” इससे पहले 15 मार्च को भी पुलिस राहुल गांधी से मुलाकात के लिए उनके आवास पहुंची थी, लेकिन वह मिल नहीं पाए थे। इसके बाद 16 मार्च को पुलिस ने नोटिस दिया कि 19 मार्च को राहुल गांधी से इस बारे में जानकारी के लिए आएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए राहुल गांधी का पक्ष जनना महत्वपूर्ण है, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।