राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक लंबी सियासी पारी खेल ली है। इस पारी में उन्होंने कई धुरंधरों को अपने सियासी वार से धूल चटाई है, उनके दिए हर बयान के भी बड़े मायने हर बार निकाले जाते हैं। इसी वजह से अब जब इंडिया गठबंधन की बैठकैं हो रही हैं, लालू का हर बार राहुल गांधी के पक्ष में बात करना चर्चा का विषय बन गया है। अब उसी केमिस्ट्री का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

सिर्फ मटन बनाना सिखाया या कुछ और भी?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ही ट्विटर पर ये वीडियो शेयर किया है। वीडियो में राहुल, लालू यादव से उनका खास मटन बनाना सीख रहे हैं। मटन बनाने के अलावा सियासी चर्चा भी देखने को मिल रही है जहां पर दोनों ही नेता बीजेपी की राजनीति पर कटाक्ष करते दिख रहे हैं। एक समय तो वीडियो में राहुल, लालू से पूछते हैं कि आखिर बीजेपी ने पिछले कुछ सालों में नफरत वाली राजनीति इतनी ज्यादा कैसे शुरू कर दी है। इस पर लालू यादव ने जवाब दिया कि सत्ता की भूख कुछ भी करवा सकती है।

लालू के साथ लगातार होतीं मुलाकतें

अब ये वीडियो चर्चा का विषय इसलिए बन गया है क्योंकि इससे पहले भी लालू ने राहुल को चंपारन मटन खिलाया था। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि मटन खिलाने को सिर्फ एक घटना के तौर पर ना देखा जाए, बल्कि इसके बड़े सियासी मायने हैं। इसे ऐसे समझ सकते हैं कि पहली ही पटना वाली बैठक में लालू ने राहुल को दूल्हा बता दिया था, फिर हाल ही में मुंबई हुई बैठक में उन्होंने कह दिया कि हम सभी मजबूती के साथ राहुल के साथ खड़े हैं। अब ये दोनों ही बयान बताने के लिए काफी है कि राजद प्रमुख ने राहुल गांधी को बतौर पीएम उम्मीदवार स्वीकार कर लिया है।

लालू का मैसेज, विपक्ष समझा या नहीं?

कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन चर्चा तेज है कि लालू, राहुल के पक्ष में माहौल बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनका जो ये नया वीडियो वायरल हुआ है, उसमें भी दोनों नेताओं की जो केमिस्ट्री दिख रही है, उसे एक नई सियासी पारी के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं इंडिया गठबंधन को भी मैसेज दिया जा रहा है कि राहुल की अगुवाई में ही पीएम मोदी को टक्कर दी जा सकती है। अब इस संदेश से विपक्षी कुनबे के कितने नेता सहमत रहते हैं, आगे का सारा खेल इसी पर निर्भर रहने वाला है।