राहुल गांधी की किसान यात्रा के दूसरे चरण के दिन हुई खाट सभा से हैरान कर देने वाली बात सामने आई है। इसमें एक शख्स ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के लोग और कार्यकर्ता गांव से लोगों को खाट का लालच देकर सभा में ला रहे हैं और खाट भी नहीं ले जाने दे रहे। शख्स ने ANI से बात करते हुए कहा, ‘बोले की वहां पर खाट आया है खाट मिलगा। खाट के नाम से हम लोग आए यहां पर। कांग्रेस के लोग बोले थे कि खाट मिलेगा जितनी पब्लिक आएगी सबको। बोले कि 10 ट्रक आया है 20 ट्र आया है। कहीं कुछ नहीं। शर्ट भी नहीं मिला। एक बस यह झंडा मिला बस।’ इसके अलावा बुधवार (14 सितंबर) को हुई इस रैली में भी खाट ले जाते लोग देखने को मिले थे।
मिर्जापुर में हुई इस रैली में राहुल गांधी ने समाजवादी पार्टी और यूपी के सीएम अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा, ‘चुनाव के कुछ महीने पहले अखिलेश साइकिल ठीक करना चाहते हैं। वो तो होगी नहीं। साइकिल का टायर पहले से पंचर है। कल अखिलेश ने साइकिल का पहिया भी निकालकर फेंक दिया।’
उत्तर प्रदेश चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राज्य में ‘किसान यात्रा’ पर निकले हैं। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गांधी को किसानों, ब्राह्मणों पर फोकस करने के लिए कहा था। प्रशांत का ही आइडिया था कि राहुल यूपी में ‘खाट सभा’ करें। जिसमें वे किसानों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे। राहुल ने किशोर की बात मानी और मंगलवार को देवरिया के रूद्रपुर में अपनी पहली ‘खाट सभा’ का आयोजन किया। वहां भी खाटों की लूट मच गई थी। प्रशांत किशोर की संस्था इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (IPAC) ने लखनऊ से 4000 खाट मंगाई थीं। आइडिया ये था कि सभा स्थल पर डेढ़ से दो हजार खाट रखी जाएंगी, फिर उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि मंगलवार की पहली खाट सभा में करीब 1200 खाट मौजूद थीं। IPAC के एक वॉलंटियर ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ”वहां कुछ और नहीं, बस चोरी हुई। पुलिसवाले सिर्फ देखते रहे। उन्होंने उन्हें (खाट ले जाने वालों) नहीं रोका।”
Read Also: चर्चा खत्म होते ही फिर लुटी राहुल गांधी की ‘खाट’, शख्स बोला- कांग्रेसी बोले थे चलो तो खाट मिलेगी
WATCH-Local expresses disappointment that he could'nt find Khaat to take home after Rahul Gandhi's Sabha in Mirzapur pic.twitter.com/UOmkPLNNo1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 14, 2016