संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस लगातार उद्योगपति गौतम अडाणी और उनपर अमेरिका में लगाए गए आरापों का मुद्दा उठा रही है। आज भी संसद परिसर में कांग्रेस नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में जमकर प्रदर्शन किया। राहुल गांधी ने इस प्रदर्शन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। जिसमें वह प्रधानमंत्री मोदी और उद्योगपति गौतम अडाणी का फेस मास्क लगाकर खड़े दो लोगों से बात कर रहे हैं और उनका इंटरव्यू ले रहे हैं। इस पूरे वीडियो में क्या है? यहां पढ़िए।
‘यह चिंता में क्यों लग रहे हैं’
संसद परिसर में मौजूद विपक्षी नेताओं के प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी और उद्योगपति गौतम अडाणी का फेस मास्क लगाकर खड़े दो लोगों से कई सवाल कर रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में राहुल गांधी पूछते हैं…
आज कल क्या हो रहा है भाई?
इस सवाल के जवाब में गौतम अडाणी का फेस मास्क लगाए शख्स कहता है
मैं जो भी बोलता हूं, यह करता है। मुझे जो कुछ भी चाहिए, एयरपोर्ट चाहिए,कुछ भी चाहिए।
राहुल गांधी पलट कर कहते हैं
अगला आप क्या लेने वाले हो?
इस सवाल के जवाब में गौतम अडाणी का फेस मास्क लगाए शख्स कहता है
इसके लिए हमारा मीटिंग शाम को है। यह भाई होते हुए…हम दोनों एक ही हैं,दोनों मिलकर सब करेंगे। हमारा सालों साल का रिश्ता है।
राहुल गांधी आगे पूछते हैं
यह बड़े सीरियस लग रहे हैं, कम बोलते हैं आजकल?
इस सवाल के जवाब में गौतम अडाणी का फेस मास्क लगाए शख्स कहता है
यह टेंशन में हैं …
यहां देखें वीडियो:
आज तीसरी बार स्थगित हुई सदन की कार्यवाही
लोकसभा और राज्यसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हो रहा है। लोकसभा में अडाणी, संभल जैसे मुद्दों पर विपक्ष लगातार चर्चा की मांग कर रहा है। राज्य सभा का माहौल नोटो की गड्डी मिलने के मामले में गरमाया हुआ है।