कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कथित रूप से एक पर्वतीय क्षेत्र में होने संबंधी तस्वीर से ये अटकलें और तेज हो गई हैं कि इन दिनों वे कहां हैं, लेकिन पार्टी ने कहा कि ये फोटो 2008 में लिये गये थे। राहुल गांधी पार्टी की हाल में हुई एक के बाद एक चुनावी पराजय पर चिंतन के लिए कुछ सप्ताह की छुट्टी पर हैं और ऐसी अटकलें हैं कि वह विदेश में हैं।
पुत्र-मोह नहीं, सोनिया की मजबूरी का नाम है राहुल गांधी
लेकिन स्वयं को गांधी परिवार के विश्वस्त होने का दावा करने वाले जगदीश शर्मा ने एक टेंट के अंदर और बाहर राहुल गांधी को दर्शाने वाली तस्वीरें वितरित कीं और दावा किया कि वह फिलहाल उत्तराखंड में हैं और मीडिया के उन दावों को गलत बताया कि राहुल बैंकाक में हैं।
लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता पी सी चाको ने शर्मा के दावे को खारिज करते हुए कहा कि राहुल के बारे में उन्होंने जो कुछ भी कहा है वह गलत है। चाको ने कहा शर्मा न तो पार्टी में हैं और न ही उनका पार्टी या गांधी परिवार से कुछ लेना देना है।
कल कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि राहुल गांधी दो सप्ताह की छुट्टी पर हैं।