Rahul Gandhi: कांग्रेस में अभी गोवा का संकट खत्म नहीं हुआ था कि उत्तराखंड में 3 कांग्रेस नेताओं ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज विदेश के लिए रवाना हो गए हैं। राहुल गांधी ने सुबह कतर एयरलाइंस की फ्लाइट से विदेश रवाना हुए हैं लेकिन फिलहाल अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि वो किस देश के लिए निकले हैं। आपको बता दें कि राहुल गांधी संसद के मॉनसून सत्र से पहले विदेश से वापसी कर लेंगे। देश में मॉनसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा और 6 अगस्त तक चलेगा।

कभी-कभी महत्वपूर्ण राजनीतिक क्षणों में भी राहुल गांधी का विदेश यात्राओं पर निकल जाना ये सवाल खड़ा करता है कि राहुल गांधी नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं। खासकर तब जब कांग्रेस पिछले सालों से लगातार चुनाव हार रही हो। राहुल गांधी तब भी दौरे पर जा रहे हैं जब बहुत मुश्किल से गोवा में कांग्रेस के नेता पार्टी बदलने से रुके हैं। इस पर कांग्रेस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं मिली।

गुरुवार को कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक
कांग्रेस राष्ट्रपति के चुनावों को लेकर गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाली है और राहुल गांधी को इस बैठक की जानकारी भी है कि ये कितनी महत्वपूर्ण बैठक है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था और तब से ये पद सोनिया गांधी के पास है। अगले अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे या नहीं अभी ये बात स्पष्ट नहीं है। गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की होने वाली बैठक में 2 अक्टूबर से निकाली जाने वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ या यूनाइट इंडिया अभियान की योजनाओं पर पर चर्चा की जाती लेकिन राहुल गांधी के इस बैठक में अनुपस्थिति होने से नेतृत्व पर सवाल खड़े करने वाली अटकलों को बढ़ावा देगी।

मई में राहुल गांधी काठमांडू यात्रा पर गए थे
राहुल गांधी ने अभी मई महीने में काठमांडू की यात्रा की थी जहां उन्हें एक नाइट क्लब में देखा गया था बीजेपी ने उनकी उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर जारी करते हुए सवाल भी उठाए थे लेकिन कांग्रेस ने इसका जवाब देते हुए कहा था कि वो एक पत्रकार मित्र की शादी में गए थे जिसमें कुछ भी गलत नहीं है। आपको बता दें कि ये तस्वीरें पंजाब और उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद सबके सामने आईं थीं। राहुल गांधी ने उस समय यूरोप का भी दौरा किया था। इससे पहले राहुल गांधी चुनावों से ठीक पहले दिसंबर में इटली के लिए रवाना हुए थे और जनवरी के मिड में वो एक व्यक्तिगत यात्रा से लौटे थे।

राहुल गांधी के विदेश जाने की खबर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कमेंट करने लगे हैं। एक @demonic_dynamo नाम के ट्विटर हैंडल से एएनआई ट्विटर हैंडल को रिप्लाई करते हुए कमेंट किया गया है, ‘संघी अपना आपा क्यों खो रहे हैं? अरे वो भी इंसान है…उनको भी नानी घर जाने के हक है… गर्मी की छुट्टी प्रति’

वहीं @i3JPRAiBZlTBYSb नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आ रहा है, ‘भक्तों की धारणा?अगर मोदी एनआरआई भक्तों से मिलने जाते हैं,भक्तों की धारणा? अगर राहुल गांधी एनआरआई से मिलने जाते हैं।’

@KrishnRanjan2 नामका ट्विटर हैंडल राहुल गांधी के विदेश जाने को लेकर लिखता है कि ‘गोवा में कांग्रेस की लगी पड़ी है और राहुल गांधी को विदेश दौरे की पड़ी है।’

राहुल गांधी से ईडी की थी पूछताछ, कांग्रेस ने किया था विरोध
इसके पहले राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की थी। जिसको लेकर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पूरे जोश के साथ दिल्ली में प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के छोटे कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े नेता तक शामिल थे। वहीं अब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को फिर से समन भेजा गया है। अब उनसे इस मामले में 21 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ करेगा।