नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर BJP नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी का दावा है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जेल जाएंगे। जिसके बाद अब स्वामी ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने श्री गुरु का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें बताया गया है कि राहुल गांधी को डेमोक्रेसी से गुस्सा क्यों आता है।

वीडियो शेयर कर सुब्रह्मण्यम स्वामी ने लिखा, “श्री गुरु का अमेजिंग टैलेंट बुद्धू का भविष्य बताने में दिखा। राहुल गांधी को डेमोक्रेसी से गुस्सा क्यों आता है?” इस वीडियो में श्री गुरु बता रहे हैं कि राहुल गांधी के पिता प्रधानमंत्री थे, उनकी दादी प्रधानमंत्री थीं, उनके पर दादा प्रधानमंत्री थे ऐसे में यह उनकी गलती नहीं है अगर उन्हें लगता है कि वह चांदी के चम्मच के साथ पैदा हुए थे।

श्री गुरु आगे कहते हैं कि उनकी दादी, पिता सबने यह गाना जरूर गया होगा, ‘तुझे सूरज कहूं या चंदा, तुझे दीप कहूं या तारा, मेरा नाम करेगा रोशन, जग में मेरा राज दुलारा।’

देखें वीडियो-

नए चार्ज के लिए दस्तावेज तैयार कर रहे: इससे पहले सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दावा किया था कि नेशनल हेराल्ड केस में गांधी परिवार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा था कि नए चार्ज के लिए दस्तावेज तैयार कर रहा हूं। मेरे सभी आरोप साबित होंगे, दोषियों को उम्रकैद होगी। गौरतलब है कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में हाल ही में सोनिया गांधी और उससे पहले राहुल गांधी से पूछताछ की थी। इसके बाद यंग इंडियन का दफ्तर सील कर दिया है। जिसके बाद से कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार जारी है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

पीएम मोदी से नहीं डरते राहुल: वहीं, दूसरी ओर राहुल गांधी ने शनिवार को ईडी की कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं। दरअसल, ईडी की कार्यवाई को लेकर राहुल गांधी ने कहा था कि मैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह से डरता नहीं हूं।

एक ट्वीट में राहुल गांधी ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा, “सच्चाई को बैरिकेड नहीं किया जा सकता। कर लें जो करना है, मैं प्रधानमंत्री से नहीं डरता, मैं हमेशा देश हित में काम करता रहूंगा। सुन लो और समझ लो।”