कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी पार्टी की अल्पसंख्यक इकाई को ट्विटर हैंडल पर मंगलवार से दोबारा फॉलो करना शुरू कर दिया। इस पर इकाई के पदाधिकारियों ने खुशी जताते हुए कहा कि पूरे माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के लिये ये फ़ख़्र की बात है कि आज हमारे ट्विटर हैंडल को @RahulGandhiजी का फॉलो बैक मिला है। अब डिपार्टमेंट सीधे राहुल गांधी जी की निगरानी में रहेगा और पदाधिकारियों को अधिक ज़िम्मेदार बनायेगा। हम अपने नेता का शुक्रिया अदा करते हैं।लेकिन उनके इस फॉलोबैक पर आम यूजरों ने कई तरह के कमेंट किए हैं। मलिक इलाहाबादी @MalikMohdFaizan नाम के एक यूजर ने लिखा कि “अपने ही घर के कमरे में अब पहुंचे।”

इसी तरह कई अन्य यूजरों ने कमेंट किए हैं। हाशिम @Hashim44595666 नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, “मतलब अभी तक यह अपनी पार्टी की ही एक यूनिट को नज़र अंदाज़ किये हुये थे?” भूपेश यादव @im_bhupesh नाम के एक यूजर ने लिखा, “मतलब की आपलोग को पता है की पदाधिकारी जिम्मेदारी से काम नहीं कर रहे है। हालाकि सच भी यही है और इस गर्त में गिरने के एक कारण कांग्रेस के पदाधिकारीगण भी है।” मौविज शाहिद @MauvizAlig नाम के दूसरे यूजर ने लिखा, “मतलब अब सर्फ दरी बिछाने के काम नही आएगा ये डिपार्टमेंट!” शाहरूख मलिक @Shahrukmalik91 नाम के यूजर ने लिखा, “हद है मतलब कांग्रेस का माइनॉरिटी डिपार्टमेंट को कांग्रेस ने आज फॉलो किया। थोड़ी तो शर्म करो।”

इससे पहले अभी हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्विटर पर 50 लोगों को अनफॉलो कर दिया था। इन लोगों में ऑल्टन्यूज़ के सह-संस्थापक प्रतीक सिन्हा और राजदीप सरदेसाई एव बरखा दत्त सरीखे पत्रकारों के साथ निखिल अल्वा जैसे उनके स्टाफ मेम्बर भी शामिल थे। कांग्रेस बीट कवर करने वाले कई पत्रकारों का नाम भी राहुल ने काट दिए थे।

राहुल के इस कदम को अंग्रेजी में purge की संज्ञा दी गई थी। इसका अर्थ होता है सफाई/शुद्धीकरण। इस शुद्धीकरण का जो भी कारण हो, हालांकि इसके बाद भी सूची में अहमद पटेल, तरुण गोगोई और राजीव सातव के नाम बरकरार रहे। इन तीनों की मौत हो चुकी है। बुधवार शाम राहुल के ट्विटर स्टेटस के मुताबिक वे 220 लोगों को फॉलो करते हैं। उनके फॉलोवर्स की संख्या एक 1.8 करोड़ (एक करोड़ अस्सी लाख अस्सी हजार) है।

खास बात यह है कि राहुल ने जिन लोगों को अनफॉलो किया था, उनमें निखिल अल्वा, कौशल विद्यार्थी और बैजू भी थे। ये लोग राहुल के स्टाफ का हिस्सा हैं। कांग्रेसियों का कहना है कि ये लोग तो हर समय साथ रहते ही हैं। इनको फॉलो करने की जरूरत ही नहीं थी। निखिल अल्वा वह शख्स हैं, जो पहले राहुल के ट्विटर एकाउंट को हैंडिल करते थे। अब इसका दायित्व अलंकार सवाइ को दे दिया गया है। जिन अन्य पत्रकारों को राहुल ने अनफॉलो किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं, पल्लवी घोष, संजुक्ता बसु, पी साइनाथ, मृणाल पांडे और राघव बहल।