नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और राज्यसभा सांसद चौधरी मोहम्मद रमजान ने सोमवार यानी 1 दिसंबर को राज्यसभा में सांसद की शपथ ली। वहीं राज्यसभा में पहली बार बोलते हुए मोहम्मद रमजान ने अपने ही सहयोगी दलों को घेर लिया। दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार बीजेपी और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं। लेकिन उनके ही सहयोगी दल राहुल के दावों से किनारा कर रहे हैं।
मेरे वहां निष्पक्ष चुनाव हुए- मोहम्मद रमजान
मोहम्मद रमजान ने कहा, “यहां पर सब लोगों ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष नहीं हो रहे हैं। मैं अपने राज्य की बात करना चाहता हूं, ज्यादा दूर नहीं जाऊंगा। अक्टूबर 2024 में मेरे वहां चुनाव हुए और सबसे अधिक निष्पक्ष चुनाव हुए। चुनाव के बाद जम्मू कश्मीर में एक सरकार बनी, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला कर रहे हैं। हमारे साथ जो सहयोगी हैं, वह कांग्रेस के लोग हैं और निर्दलीय हैं। जम्मू कश्मीर में हमारी दो तिहाई बहुमत की सरकार है।”
हालांकि मोहम्मद रमजान ने मोदी सरकार पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में नई सरकार का गठन तो हो गया लेकिन इसे स्वतंत्र रूप से काम करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। मोहम्मद रमजान ने कहा कि हमारी सरकार के पास कुछ नहीं है बल्कि सारी शक्ति उपराज्यपाल के पास है और आदेश वहीं से आते हैं।
सरकार के पास फैसले लेने का पूरा कंट्रोल ही नहीं- रमजान
मोहम्मद रमजान ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने हमें एक मजबूत जनादेश दिया है लेकिन चुने हुए प्रतिनिधि निर्णय लेने में पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकार के पास फैसले लेने का पूरा कंट्रोल ही नहीं है।
जम्मू कश्मीर में राज्यसभा सदस्यों के चुनाव हुए थे और चार सदस्य चुने गए थे। आज तीन सदस्यों को राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन ने पद की शपथ दिलाई।राज्यसभा के सभापति के रूप में राधाकृष्णन का आज सदन में पहला दिन था। सितंबर में उपराष्ट्रपति पद के चुनाव हुए थे और सीपी राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की थी।
