TV Debate Show: राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा कर रही है। इस बीच अडानी शुक्रवार राजस्थान निवेश सम्मेलन में शामिल हुए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मंच भी साझा किया। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने सीधे राहुल गांधी पर हमला बोला। वहीं, राहुल गांधी ने राजस्थान में उद्योगपति गौतम अडानी की ओर निवेश की घोषणा किये जाने के एक दिन बाद शनिवार (8 अक्टूबर) को कहा कि वह कारपोरेट के खिलाफ नहीं है, बल्कि व्यवसाय जगत में राजनीतिक मदद से एकाधिकार स्थापित किये जाने के खिलाफ हैं। इसी मुद्दे पर आज तक न्यूज चैनल पर डिबेट शो हुई, जिसमें एक सवाल पर कांग्रेस प्रवक्ता ने एंकर से कहा कि निवेदन है कि आप अपने पुराने एपिसोड देखिए।

दरअसल, आज तक न्यूज चैनल पर हो रहे डिबेट शो में एंकर ने कांग्रेस प्रवक्ता से पूछा कि अडानी को लेकर राहुल गांधी के सुर बदले हुए दिखाई दिए। आखिर इस हृदय परिवर्तन की वजह क्या है क्योंकि हमारे पिछले 3-4 साल में देखा कि राहुल गांधी अडानी को लेकर सीधे मुखर रहे हैं। जहां भी जाते थे वह कहते थे कि देखों दो लोगों को सरकार ने पूरा देश बेच डाला है। इस सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता अभय दूबे ने कहा कि आपसे निवेदन है कि आप अपने पुराने एपिसोड देख लीजिए। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी कारपोरेट के खिलाफ नहीं, एकाधिकार के खिलाफ हैं।

“राजस्थान सरकार ने अडानी को ना तो कोई विशेष तवज्जो दी”

बता दें कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, ‘अडानी ने राजस्थान के लिए करीब 60,000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है। कोई मुख्यमंत्री इसके लिए मना नहीं कर सकता। मेरा विरोध एकाधिकार को लेकर है।’ राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने अडानी को ना तो कोई विशेष तवज्जो दी और ना ही अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल कर उनके कारोबार में मदद की।

“अगर गलत तरीके से बिजनेस दिया तो खिलाफ हो जायेंगे”

उन्होंने ने कहा कि अगर पूरा तंत्र पक्षपात करके सिर्फ दो-तीन लोगों की मदद करने लगेगा, तो हिंदुस्तान का नुकसान है। राहुल ने कहा कि अगर राजस्थान सरकार ने अडानी को गलत तरीके से कारोबार दिया, तो वह इसके खिलाफ हैं। राहुल गांधी का यह भी कहना था कि अगर नियमों के अनुसार, बिजनेस दिया गया है, तो कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान सरकार ने गौतम अडानी को गलत तरीके से बिजनेस दिया, तो वह इसके खिलाफ खड़े हो जायेंगे।