कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी गैरमौजूदगी को लेकर भाजपा द्वारा लगाई जा रही अटकलों के बीच आज अमेरिका में एस्पेन कांफ्रेंस में हिस्सा लेते हुए अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर साझा की।
राहुल ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर लिखा है, ‘‘एस्पेन में हुए सम्मेलन में वैश्विक अर्थव्यवस्था और प्रौद्योगिकी की नुकसानदायक शक्ति पर बहुत दिलचस्प चर्चाएं हुईं।’’
कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने भी अपनी और राहुल की तस्वीरों को ट्विटर पर साझा किया है। इसमें से एक में वे दोनों आइसलैंड के राष्ट्रपति ओलाफर रैगनर ग्रिमसन के साथ हैं जबकि एक अन्य तस्वीर में राहुल ब्रिटेन के पूर्व विदेश सचिव डेविड मिलिबैंड के साथ इंटरनेशनल अफेयर्स कांफ्रेंस में भाग ले रहे हैं।
कांग्रेस शुरुआत से कह रही है कि राहुल एक कांफ्रेंस ‘वीकेंड विद चार्ली रोज’ में भाग लेने के लिए अमेरिका के कोलरेडो में एस्पेन संस्थान गए हुए हैं। इस सम्मेलन में राजनीति, वित्त, तकनीकी, मीडिया, चिकित्सा, खेल एवं अन्य कई क्षेत्रों के दिग्गज जुटते हैं।
भाजपा ने दावा किया था कि ‘वीकेंड विद चार्ली रोज’ 25 जून से चार जुलाई के बीच संपन्न हो चुका है। भाजपा ने कांग्रेस पर झूठ का सहारा लेने का आरोप भी लगाया था।