कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना से हुई मौतों को लेकर मोदी सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया हैं कि केंद्र सरकार की लापरवाही से 40 लाख लोगों की जान गई है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। इसमें दावा किया गया है कि कोविड मौतों को लेकर डब्लूएचओ के आंकड़े प्रकाशित करने के प्रयासों को केंद्र सरकार रोक रही है। रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूएचओ के अनुमान से पता चलता है कि भारत में कोरोना वायरस से संबंधित मामलों में मरने वालों की संख्या आधिकारिक संख्या से लगभग आठ गुना अधिक है।
इसी को लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा- “मोदी जी ना सच बोलते हैं, ना बोलने देते हैं। वो तो अब भी झूठ बोलते हैं कि ऑक्सीजन की कमी से कोई नहीं मरा! मैंने पहले भी कहा था – कोविड में सरकार की लापरवाहियों से 5 लाख नहीं, 40 लाख भारतीयों की मौत हुई। फर्ज निभाईये, मोदी जी – हर पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा दीजिए।”
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सरकार ने कोविड-19 से हुई मौतों का आकलन करने के डब्ल्यूएचओ के तरीके पर आपत्ति जताई है। मंत्रालय ने कहा कि भारत जैसे बड़े देश और छोटी आबादी वाले अन्य देशों के लिए कोविड मृत्यु दर की गणना के लिए एक ही गणितीय मॉडल का उपयोग नहीं किया जा सकता है।
वहीं कांग्रेस का आरोप है कि सरकार ने कोविड से हुई मौतों के असली आंकड़े जारी नहीं किए हैं। सरकारी आंकड़ों से कहीं ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हुई है। कांग्रेस काफी पहले से मृतकों के परिवार के सदस्यों को चार लाख रुपये के मुआवजे की मांग कर रही है।
रविवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, आज के चार ताजा मौतों के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,21,751 हो गई है।