राहुल गांधी लगातार बीजेपी और चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी का आरोप लगा रही है। बुधवार को उन्होंने एक बार फिर बीजेपी और चुनाव आयोग पर यह आरोप लगाया। राहुल गांधी ने X पर पोस्ट कर कहा कि जनता बीजेपी से तीन सवाल पूछ रही है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “भारत की जनता ये 3 बहुत जरूरी और सीधे सवाल पूछ रही है: 1. CJI को EC चयन पैनल से क्यों हटाया?, 2. 2024 चुनाव से पहले EC को लगभग पूरी कानूनी इम्युनिटी क्यों दी?, 3. CCTV फुटेज 45 दिन में नष्ट करने की इतनी जल्दबाज़ी क्यों?”

उन्होंने इसी पोस्ट में आगे कहा, “जवाब एक ही है – BJP चुनाव आयोग को वोट चोरी करने का औज़ार बना रही है।”

मंगलवार को लोकसभा में लगाया था आरोप

राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि बीजेपी ‘वोट चोरी’ के जरिए ‘आइडिया ऑफ इंडिया’ नष्ट कर रही है। उन्होंने लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान 2023 के निर्वाचन कानून का उल्लेख करते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनने पर इस कानून में “पूर्वव्यापी प्रभाव” से संशोधन किया जाएगा तथा चुनाव आयुक्तों को कठघरे में लिया जाएगा।

उनका यह भी कहना था कि 2023 के इस कानून को बदलने की जरूरत है क्योंकि यह निर्वाचन आयुक्तों को “यह ताकत देता है कि वे जो चाहें करें”। उन्होंने कहा था कि इसकी चयन समिति से CJI को बाहर रखा गया है। ‘मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयुक्त (नियुक्ति, सेवा-शर्तें और कार्यकाल) अधिनियम, 2023’ के तहत तीन सदस्यीय चयन समिति में प्रधानमंत्री, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और एक कैबिनेट मंत्री शामिल होते हैं। (भाषा इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: चुनाव आयुक्त की नियुक्ति वाले पैनल पर राहुल ने उठाए थे सवाल, निशिकांत दुबे ने आडवाणी का जिक्र कर दिया जवाब