लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने जाति जनगणना के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है। उन्होंने जाति जनगणना कराने की मांग की है। वहीं राहुल गांधी की टिप्पणी पर भाजपा ने जवाब दिया है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पूछा कि कर्नाटक में जाति जनगणना करा कर रखी हुई है लेकिन उसे जारी नहीं किया जा रहा है।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि बिहार में राहुल गांधी दावा करते हैं की जाति जनगणना इनके कहने पर हुई, क्या तेजस्वी यादव इसको स्वीकार करते हैं कि यह जनगणना राहुल गांधी के कहने पर हुई या फिर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के कहने पर हुई?

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जहां पर भी इंडिया गठबंधन की सरकार सत्ता में है, वहां पर उनको जाति जनगणना करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब और वेस्ट बंगाल में क्यों नहीं कर रहे हैं?

केजरीवाल के समर्थन में जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेगा इंडिया गठबंधन, संजय सिंह का बड़ा ऐलान

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने कास्ट सर्वे कर के रखा है लेकिन वह डाटा जारी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने धमकी दी है कि अगर आपने इसे जारी किया तो परिणाम बहुत बुरा होगा।

राहुल गांधी ने MSP पर कानूनी गारंटी की मांग की

राहुल गांधी ने लोकसभा में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने की भी मांग की। राहुल गांधी ने कहा कि अगर एमएसपी पर कानूनी गारंटी मिलेगी तो इससे किसानों का फायदा होगा। इसके अलावा राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना पर भी सवाल उठाएं और कहा कि इस योजना का सच पूरा देश जानता है।

राहुल गांधी ने कहा कि अभी बजट पेश हुआ लेकिन उसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी के लिए कुछ नहीं किया गया। राहुल गांधी ने सदन में पेपर लीक का भी मुद्दा उठाया और कहा कि इससे युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है।

वहीं अग्निवीर योजना पर राहुल गांधी की टिप्पणी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवाब दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने गलतफहमी पैदा की है। उन्होंने कहा कि हम सदन में अग्निवीर योजना पर चर्चा करने के लिए तैयार है।