कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इस समय अमेरिका दौरे पर हैं। उनकी तरफ से कई मुद्दों पर बात की गई है, हर बात पर विवाद हुआ है और यहां देश में बहस भी छिड़ चुकी है। अब राहुल गांधी ने फिर एक ऐसा बयान दे दिया है जिस वजह से देश की राजनीति में भूचाल आना लाजिमी लग रहा है। कांग्रेस नेता ने दावा कर दिया है कि चीनी सैनिकों ने लद्दाख की एक बड़ी जमीन पर कब्जा कर रखा है।
चीन को लेकर राहुल गांधी का बड़ा दावा
वॉशिंगटन में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इस समय चीनी सैनिकों ने दिल्ली जितनी जमीन पर लद्दाख में कब्जा कर रखा है, मैं इसे एक बड़ी आपदा के रूप में देखता हूं। मीडिया इस बारे में लिखना ज्यादा पसंद नहीं करती है। लेकिन सोचिए अमेरिका कैसे रिएक्ट करेगा, अगर उसे पता चले कि उसके पड़ोसी ने उसकी 4000 स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया है। क्या कोई राष्ट्रपति यह कहकर बच सकता है कि उसने स्थिति को बेहतर तरीके से संभाला था। मैं बिल्कुल नहीं मानता कि पीएम मोदी ने चीन मुद्दे को ठीक तरह से हैंडल किया है। मुझे कोई कारण समझ नहीं आता कि आखिर क्यों चीनी सैनिक हमारी जमीन पर बैठे हुए हैं।
अमेरिका में राहुल गांधी ने फोड़ा एक और ‘सियासी बम’
सिखों को लेकर राहुल के बयान पर बवाल
अब यह कोई पहली बार नहीं जब राहुल गांधी ने चीन को लेकर इस तरह का बयान दिया हो। वे तो लगातार दावा करते आ रहे हैं कि चीनी सैनिकों ने भारत की जमीन पर अपना कब्जा कर रखा है। भारतीय सैनिकों से लेकर मोदी सरकार ने कई मौकों पर इसका खंडन किया है, लेकिन राहुल अपने स्टैंड पर कायम हैं। उनकी तरफ से तो अब अमेरिका की धरती से भी ऐसा ही दावा कर दिया गया है। वैसे राहुल के कई और बयान इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने भारतीय सिखों को लेकर एक बयान में कह दिया था कि क्या भारत में सिख को पगड़ी पहनने की इजाजत रहेगी, क्या वो कड़ा पहन पाएगा, क्या उसे गुरुद्वारा जाने की इजाजत रहेगी?
बीजेपी का राहुल गांधी को चैलेंज
उनके इन सवालों ने भारत में तीखी प्रतिक्रिया को जन्म देने का काम किया। बीजेपी की तरफ से राहुल गांधी को 1984 के सिख दंगे याद दिलवाए गए, इसके ऊपर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तो राहुल गांधी को चैलेंज दे दिया था कि वे एक ऐसे सिख से मिलवा दें जिसे भारत में पगड़ी पहनने की इजाजत ना हो।