लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एक बार फिर चुनाव आयोग को सवालों के कटघरे में खड़ा किया। इस बार उन्होंने कर्नाटक के आलंद और महाराष्ट्र की राजुरा विधानसभा सीट पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगाया।

राहुल ने कहा कि आलंद विधानसभा सीट पर मतदाताओं के नामों को हटाने का काम एक ऑटोमेटेड सॉफ्टवेयर के जरिए किया गया जबकि चंद्रपुर जिले के राजुरा में 6850 ‘फर्जी ऑनलाइन एडिशन’ किए गए।

EXPLAINED: वोटर लिस्ट से कौन डिलीट करवा सकता है नाम? जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

चंद्रपुर लोकसभा सीट में आती है राजुरा

राजुरा विधानसभा सीट चंद्रपुर लोकसभा सीट पर आने वाले 6 विधानसभा सीटों में से एक है। यह सीट 1996 से अब तक या तो बीजेपी या फिर कांग्रेस के पास ही रही है। पिछले साल महाराष्ट्र में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राजुरा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच बेहद करीबी मुकाबला देखने को मिला था।

आइए, जानते हैं कि राजुरा विधानसभा सीट पर पिछले कुछ चुनाव में कब किसे जीत मिली है ?

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के नेतृत्व वाले महागठबंधन को बड़ी हार झेलनी पड़ी थी क्योंकि चंद्रपुर सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार को 2.6 लाख वोटों से हार मिली थी। तब इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा धनोरकर ने बीजेपी के उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार को 58,349 वोटों से हराया था और कांग्रेस को सभी छह विधानसभा सीटों पर बढ़त मिली थी।

विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को मिली जीत

लोकसभा चुनाव के छह महीने बाद हुए विधानसभा चुनाव में हालात बदल गए जब भाजपा के उम्मीदवार विठोबा भोंगले ने कांग्रेस के उम्मीदवार सुभाष धोटे को 3,054 वोटों से हरा दिया। इस नतीजे को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष हर्षवर्धन वसंतराव सापकाल ने आरोप लगाया था कि विधानसभा चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं थे। उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव में बुरी हार मिलने के बाद बीजेपी-आरएसएस ने चुनाव जीतने के लिए वोटों की हेराफेरी की।

कांग्रेस ने दावा किया कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में सिर्फ 6 महीने के अंदर ही इस विधानसभा सीट पर 55 हजार वोटर बढ़ गए। 1 से 15 अक्टूबर 2024 के बीच 11,667 फर्जी मतदाताओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया।

कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष धोटे ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी और इसके बाद 6,853 नाम हटा दिए गए थे और FIR भी दर्ज की गई थी लेकिन इसके आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई।

कांग्रेस बोली- कोई जानकारी नहीं दी

कांग्रेस ने मांग की है कि फर्जी रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस्तेमाल किए गए IP एड्रेस, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबरों का खुलासा किया जाए लेकिन कोई जानकारी नहीं दी गई। कांग्रेस के उम्मीदवार सुभाष धोटे ने दावा किया कि ये नाम तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के थे और उनकी ओर से चुनाव आयोग को मतदाताओं के नाम में हो रही बढ़ोतरी के बारे में बताया गया था।

राजुरा सीट का इतिहास

राजुरा विधानसभा सीट 1962 में बनी थी। अब तक यहां 13 चुनाव हो चुके हैं, जिनमें से 7 बार कांग्रेस ने जीत हासिल की है।

सालजीते उम्मीदवार का नाम जीते दल का नाम
1962विट्ठलराव धोटेकांग्रेस
1967एसबी जीवतोड़े गुरुजी निर्दलीय
1972विट्ठलराव धोटेकांग्रेस
1978बाबूराव मुसलेजनता पार्टी
1980प्रभाकर मामुलकरकांग्रेस
1985प्रभाकर मामुलकरकांग्रेस
1990वामनराव चटापजनता पार्टी
1995वामनराव चटापजनता पार्टी
1999सुदर्शन निमकरकांग्रेस
2004वामनराव चटापजनता पार्टी
2009सुभाष धोटेकांग्रेस
2014संजय धोटेबीजेपी
2019संजय धोटेबीजेपी
2024विठोबा भोंगले बीजेपी

आलंद सीट वोट चोरी करके जीती?