पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने खुलासा किया है कि रघुराम राजन खुद RBI गवर्नर बनना चाहते थे। राजन को 2008 में प्रधानमंत्री के सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया गया था। सिंह के अनुसार राजन चाहते थे कि RBI गवर्नर पद के लिए उनके नाम पर विचार किया जाए। रघुराम राजन 2013 में RBI गवर्नर बने थे। उन्होंने पिछले महीने कहा कि वे दूसरे कार्यकाल के लिए नहीं जाएंगे।
सरकार में लेटरल एंट्री की चुनौतियों के बारे में किए गए सवाल पर सिंह ने (राजन के गवर्नर पद छोड़ने की घोषणा करने से पहले दिए एक इंटरव्यू में) कहा था, ”हम रघुराम राजन को लाने में सफल रहे। मैंने उन्हें देखा और प्रधानमंत्री के सलाहकार के तौर पर उन्हें शामिल किया। फिर जब मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद खाली हुआ, हमने उन्हें वह पद दिया। उन्होंने हमें बताया कि जब RBI गवर्नर को चुने जाने का समय आए, तब उनके नाम पर भी विचार किया जाए। मैं उनके भरोसे को बरकरार रख पाने में कामयाब रहा।”
सिंह के अनुसार, ”पी. चिदम्बरम मुझसे सहमत थे और वह नियुक्ति एक रचनात्मक नियुक्ति साबित हुई।”

