आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा लंदन से वापस आ गए हैं। उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात भी की है। अब मुलाकात का कारण क्या था, क्या बातचीत हुई, अभी ये साफ नहीं, लेकिन इसे एक बड़ी सियासी घटना के रूप में देखा जा रहा है। असल में राघव चड्ढा लंबे समय से राजनीति में सक्रिय नहीं चल रहे थे।

कहां गायब थे राघव चड्ढा?

जब से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार हुए थे, राघव भी तभी से चुप बैठे थे। उनकी तरफ से ना कोई ट्वीट हो रहा था, ना कोई बयान जारी किया जा रहा था। कहा गया कि राघव अपनी आंखों का इलाज करवा रहे हैं। लेकिन राजनीतिक गलियारों में कुछ अलग तरह की अफवाहों को हवा मिलने लगी थी। कहां तो यहां तक गया कि कहीं राघव चड्ढा बीजेपी में शामिल तो नहीं हो जाएंगे?

आप के लिए क्यों जरूरी राघव?

लेकिन अब सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए राघव चड्ढा ने अपने नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर ली है। अब माना जा रहा है कि चुनाव में भी वे कुछ भूमिका निभा सकते हैं। उनकी आंख की कैसी स्थिति है, ये अभी साफ नहीं, लेकिन 25 मई की वोटिंग से पहले आप सांसद प्रचार करते दिख सकते हैं। आम आदमी पार्टी के लिए ये एक राहत की खबर हो सकती है क्योंकि युवाओं के बीच में राघव चड्ढा की अच्छी लोकप्रियता मानी जाती है। इसके ऊपर दिल्ली के पंजाबी वोटर्स में भी उनकी पैठ मानी जाती है।

मुश्किल में आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी की बात करें तो चुनाव से ठीक पहले वो मुश्किल दौर से गुजर रही है। एक तरफ कथित शराब घोटाले ने भ्रष्टाचार की छीटें लगाई हैं तो दूसरी तरफ स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट मामले ने भी सीएम केजरीवाल की छवि को धूमिल करने का काम किया है। अब राघव चड्ढा किस तरह से और किस अंदाज में इन नेरेटिव से लड़ते हैं, इस पर ही आम आदमी पार्टी के लिए का भविष्य निर्भर रहने वाला है।

25 मई को दिल्ली में वोटिंग

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में 25 मई को सातों सीटों पर वोटिंग होने जा रही है। आम आदमी पार्टी का कांग्रेस के साथ गठबंधन है, ऐसे में सीटों का बंटवारा भी उसी तरह से हुआ है। खुद आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।