कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हुए हैं। मंगलवार (25 सितंबर) को उन्होंने कहा कि पीएम ने भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का पैसा छीन कर कारोबारी अनिल अंबानी की जेब में डाल दिया। आपको बता दें कि राहुल ने इससे पहले राफेल डील के मसले पर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी (यूपी) में दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को चोर बताया था, जबकि एक ट्वीट में उन्होंने पीएम के लिए ‘चोरों का सरदार’ शब्द भी प्रयोग किया था।
ताजा मामले में राहुल पत्रकारों से बोले, “पीएम कहते हैं कि वह देश के चौकीदार हैं। उसी चौकीदार ने देश के युवाओं और वायु सेना का पैसा अनिल अंबानी की जेब में भर दिया, जिस पर भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या की तरह हजारों करोड़ रुपए का कर्ज है। अंबानी पर 45 हजार करोड़ रुपए का कर्ज है।”
खुद ही सुनिए क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष-
PM Modi unable to answer our questions, says Congress President Rahul Gandhi pic.twitter.com/yzfKBUEUjg
— TIMES NOW (@TimesNow) September 25, 2018
बकौल कांग्रेस अध्यक्ष “लोकसभा में युवाओं ने मेरा राफेल डील पर मेरा भाषण सुना होगा। मैंने तब चार सवाल पूछे थे। हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से आपने कॉन्ट्रैक्ट क्यों छीना? अनिल अंबानी ने कभी भी हवाई जहाज नहीं बनाया। अंबानी पर 45 हजार करोड़ का कर्ज है। मैंने पीएम से आपके सामने पूछा कि उन्होंने अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट क्यों दिया? पर वह मुझसे आंखें नहीं मिला पाए, क्योंकि उन्होंने देश का पैसा चुराया है और अंबानी को दिया है। यह सच्चाई है।”
राहुल के मुताबिक, अभी यह और चलेगा। अभी तो शुरुआत हुई है। राफेल डील में अभी और चीजें सामने आएंगी। माल्या को किसने और क्यों दौड़ाया? यह भी मालूम पड़ेगा। पीएम ने कहा था कि वह चौकीदार बनना चाहते हैं। पर सच्चाई आपके सामने आ जाएगी।
यह पूछे जाने पर- बीजेपी कह रही है कि पाकिस्तान आपके लिए प्रसार कर रहा है। आप पाक के लिए काम कर रहे हैं। जवाब में राहुल बोले, “फैसला पीएम ने लिया। कॉन्ट्रैक्ट भी उन्होंने बदला। उनके प्रतिनिधिमंडल में अनिल अंबानी फ्रांस गए। पता लगा लीजिए। ऐसे में देश के युवा एक बात याद रखें कि आपका पैसा आपकी जेब से निकाल कर पीएम ने 30 हजार करोड़ रुपए अनिल अंबानी की जेब में डाले हैं।”
