Pushpak Express Accident: उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार शाम एक ट्रेन में आग की अफवाह के बाद दूसरी पटरी पर उतरे यात्रियों को सामने से आ रही ट्रेन ने कुचल दिया। इस हादसे में अब तक 12 लोगों की जान चली गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। इस रेल हादसे में मुंबई में टैक्सी चलाने वाले साबिर और लखनऊ के राजीव शर्मा ने बताया कि हम पुष्पक के स्लीपर कोच में थ। अचानक ट्रेन रूकी तो बाहर निकले। कुछ लोग भागते हुए चिल्ला रहे थे, ‘आग लग गई, निकलो, निकलो।’ हमारे डिब्बे में भी अफरा-तफरी मच गई।
उन्होंने बताया कि महिलाएं और बच्चे सब उतर कर भागने लगे। मेरा दोस्त भी ट्रेन से गिर कर घायल हो गया। इसी दौरान सामने से ट्रेन आई और लोगों को कुचलते हुए निकल गई। राजीव ने आगे बताया कि मैं सामने से आती ट्रेन को देखकर चिल्लाया, लेकिन किसी ने नहीं सुना। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि पुष्पक एक्सप्रेस के एक जनरल कोच के अंदर या तो हॉट एक्सल या ब्रेक-बाइंडिंग (जैमिंग) के कारण चिंगारी और धुआं निकला।
राज्य सरकार की हालात पर नजर: देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार पूरी स्थिति पर नजर रख रही है और सभी जरूरी मदद मुहैया कराई जा रही है। फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘जलगांव जिले के पचोरा के पास हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना जिसमें कुछ लोगों की जान चली गई, बहुत दुखद है। मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरे सहयोगी मंत्री गिरीश महाजन और पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और जिला कलेक्टर कुछ ही देर में वहां पहुंचेंगे। पूरा जिला प्रशासन रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय में काम कर रहा है और घायलों के इलाज के लिए तत्काल व्यवस्था की जा रही है। 8 एंबुलेंस भेजी गई हैं। सामान्य अस्पताल के साथ-साथ अन्य नजदीकी निजी अस्पतालों को घायलों के इलाज के लिए तैयार रखा गया है। ग्लास कटर, फ्लडलाइट आदि जैसे आपातकालीन उपकरण भी तैयार रखे गए हैं। हम पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं और सभी जरूरी मदद तुरंत प्रदान की जा रही है। मैं जिला प्रशासन के संपर्क में हूं।’
चेन पूलिंग क्या है और यह कैसे काम करती है?
ट्रेन में हम सभी कभी ना कभी तो सफर करते ही हैं। यहां पर आपने सीट के ऊपर लाल रंग की चेन भी लटकी हुई देखी होगी। इसका उपयोग इमरजेंसी में ब्रेक लगाने के लिए किया जाता है। इसे खींचते ही ट्रेन के पहिये थम जाते हैं। आमतौर पर लोग तब चेन खींचते हैं, जब प्लेटफॉर्म से ट्रेन चल देती है और उनका कोई नीचे रह जाता है या फिर उनका सामान छूट जाता है। कई बार तो लोग बिना किसी मतलब के भी चेन को खींच देते हैं। लेकिन बेवजह चेन खींचना भी क्राइम है।
पिछले डेढ़ साल में कहां-कहां हुए ट्रेन हादसे
पुष्पक एक्सप्रेस हादसा: कब क्या हुआ
अब हादसे की बात करें तो पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी। वह पूरी स्पीड में थी। बुधवार को शाम 4 बजकर 42 मिनट हो रहे थे, उस समय ट्रेन मुंबई से करीब 425 किमी पहले जलगांव के पचोरा रेलवे स्टेशन के पास ही पहुंची थी। उसी समय यह अफवाह फैल गई कि ट्रेन की बोगी नंबर-4 में धुआं उठ रहा है यानी कि आग लग गई है। इस बात को सुनते ही अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। यात्री ट्रेन से उतरकर भागने लगे और जान बचाने के चक्कर में वह उलटी दिशा से आ रही तेज रफ्तार कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। कुछ ही देर में पटरियों पर लाशें ही लाशें नजर आने लगीं। महाराष्ट्र के जलगांव में रेल हादसा पढ़ें पूरी खबर…