सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो रैंप पर वॉक करते नजर आ रहे हैं। आप के मंझे हुए नेता माने जाने वाले राघव चड्ढा पार्टी के लिए अच्छे रणनीतिकार की भूमिका निभाते हैं। लेकिन अब उनका नया रूप लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें कि नई दिल्ली स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में रविवार को आयोजित FDCI X लैक्मे फैशन वीक में राघव रैंप पर चलते नजर आए। इस दौरान राघव को एक बड़ी ही आकर्षक ड्रेस में रैंप वॉक करते देखा गया। हालांकि उनके इस अंदाज पर सोशल मीडिया पर कई लोग अपना गुस्सा भी निकाल रहे हैं।
राघव के रैंप वॉक वाले वीडियो पर शुभेंद्र सिंह(@shubhen76383155) नाम के एक यूजर ने लिखा, “ये हैं आम आदमी आपिये! MP बनते ही और ज्यादा मौज़्ज़ा ही मौज्जा! ऐसे ठगों को चुनने वाले भी चोर! समाज सेवी सच्चे राजनीतिज्ञ को काम से फुर्सत नहीं मिलती पर ऐसे Activists के लिए राजनीति सिर्फ लोगों से चिकनी चुपड़ी बातें कर बेवकूफ बनाकर अपना निजी फायदा उठाने में रहती है! शर्मनाक व्यक्ति!”
वहीं एक और यूजर निलय(@VirkNilay) ने इसपर तंज कसते हुए लिखा, हम नहीं मानते, पूरे देश में ऐड देंगे, तभी हम इस बात को मानेंगे। इसके अलावा ट्विटर यूजर कृष्णा(@Krishna29696193) ने लिखा, “यही दिन रह गया था, हम अलग राजनीति करने आये हैं।” विशाल सिंघल(@VishalBharti01) ने लिखा, “अय्याशियां ही तो करना है इनको।” पुष्पेंद्र(@Pushpen17954697) ने लिखा, “ये सब करना है तो राजनीति छोड़ दो।”
राघव चड्ढा का संक्षिप्त परिचय: बता दें कि दिल्ली में 11 नवंबर 1988 को जन्में राघव चड्ढा ने अपनी प्रारंभिक और उच्च शिक्षा दिल्ली से की। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली विश्विद्यालय से स्नातक किया है। पेशे से चार्टर्ड एकाउंट राघव ने लंदन स्कूल आफ इकोनॉमिक्स से ईएमबीए सर्टिफिकेशन कोर्स भी किया है।
राघव इस वक्त पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद है। उम्र के हिसाब से देखें तो उत्तर भारत में राघव चड्डा सबसे कम उम्र के राज्यसभा सदस्य होंगे।