सोमवार को पंजाब के धनोवाली में जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर अंधाधुंध कार चला रहे एक इंस्पेक्टर ने दो महिलाओं को कुचल दिया। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई। दूसरे को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जालंधर में सड़क हादसे का शिकार हुई नवजोत कौर गाड़ी के एक शो रूम में काम किया करती थी। वह अपनी दोस्त के साथ पैदल ही जालंधर फगवाड़ा हाईवे को क्रॉस कर रही थी। तभी तेज रफ़्तार ब्रेजा कार ने दोनों महिलाओं को कुचल डाला। इस घटना में मौके पर ही नवजोत कौर की मौत हो गई। जबकि उसकी दोस्त को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस घटना से गुस्साए लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह से लोगों और मृतक के परिजनों को शांत किया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले गाड़ी और ड्राईवर का पता लगाया। जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी चला रहे इंस्पेस्टर अमृत पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस इंस्पेक्टर के द्वारा दोनों महिलाओं को गाड़ी से कुचलने जाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीव में साफ़ देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं सड़क के डिवाइडर पर खड़ी हैं तभी वे अंधाधुंध रफ़्तार से आ रही सफ़ेद ब्रेजा कार को देखती हैं और रास्ते से हटने की कोशिश करती हैं। तभी इंस्पेक्टर अमृत पाल सिंह द्वारा चलाई जा रही गाड़ी बिना किसी की परवाह किए हुए दोनों महिलाओं को कुचलते हुए आगे बढ़ जाती है।

पंजाब पुलिस के अनुसार यह घटना जालंधर कैंट इलाके में सुबह आठ बजे के करीब हुई। दो महिलाओं को रौंदे जाने की घटना से गुस्साए लोगों ने तुरंत बाद ही हाईवे को जाम कर दिया। पुलिस ने लोगों को हटाने की बहुत कोशिश की लेकिन लोगों ने हटने से इनकार कर कर दिया। मृतक के परिवार वालों ने घटना के आरोपी इंस्पेक्टर पर हत्या का आरोप लगाने की मांग की है। मृतक नवजोत कौर की मां तेजिंदर कौर ने कहा कि मेरी बेटी सुबह काम पर निकली और रेलवे क्रॉसिंग के पास सड़क पार कर रही थी तभी कार ने उसे टक्कर मार दी। गाड़ी चला रहे इंस्पेक्टर पर हत्या का आरोप लगाया जाना चाहिए।