पंजाब पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने बटाला में एक आतंकवादी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से चार ग्रेनेड, एक आरडीएक्स आधारित आईईडी और कम्युनिकेशन डिवाइस जब्त किए गए हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह खेप ब्रिटेन स्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकवादी निशान सिंह उर्फ निशान जोडिया के निर्देश पर रखी गई थी।
ISI रच रही थी साजिश
बब्बर खालसा इंटरनेशनल पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के निर्देशों के तहत काम करता है। उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का समर्थन प्राप्त है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि सीमा पार के षड़यंत्र का पर्दाफाश करने के लिए मामले की जांच की जा रही है।
डीजीपी ने किया खुलासा
डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “बटाला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बटाला के बलपुरा गांव से चार हथगोले, एक आरडीएक्स आधारित आईईडी और संचार उपकरण बरामद किए हैं। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक अन्य फरार है। उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।”
खालिस्तानियों पर अमेरिका में बड़ा एक्शन, मोस्ट वॉन्टेड समेत 8 आतंकियों को FBI ने दबोचा
आतंकी संगठन पंजाब को अस्थिर करने की साजिश रच रहे थे, जिसे पंजाब पुलिस ने नाकाम कर दिया। पुलिस ने दावा किया है कि आगे की जांच में और भी अहम सुराग मिल सकते हैं, जिससे पाकिस्तान समर्थित आतंकी नेटवर्क का खुलासा भी हो सकता है। पुलिस ने कहा कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई लगातार पंजाब में आतंकी गतिविधियों को हवा देने की कोशिश कर रही है। हालांकि पंजाब पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।