कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉक्टर नवजोत कौर को पार्टी से निलंबित कर दिया है। नवजोत कौर सिद्धू ने 500 करोड़ रुपये में सीएम बनने को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर घमासान मचा हुआ है। विपक्ष इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेर रहा है। पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने कहा कि नवजोत कौर सिद्धू को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड किया गया है।
नवजोत कौन सिद्धू ने दी थी सफाई
हालांकि जब नवजोत कौर का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, उसके बाद उन्होंने सफाई पेश की थी। सिद्धू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा था, “मैं हैरान हूं कि मेरे सीधे बयान को तोड़ मरोड़ का पेश किया गया। मैंने सिर्फ इतना ही कहा था कि कांग्रेस ने हमसे कभी कुछ नहीं मांगा। जब मुझसे पूछा गया की नवजोत किसी दूसरी पार्टी से मुख्यमंत्री पद का चेहरा बन सकते हैं या नहीं, तब मैंने कहा कि हमारे पास मुख्यमंत्री पद के वास्ते किसी को देने के लिए कोई पैसा नहीं है।”
नवजोत कौर सिद्धू ने क्या कहा था?
नवजोत कौर सिद्धू ने बीते शनिवार को कहा था कि अगर कांग्रेस नवजोत सिद्धू को पार्टी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करती है, तो वह सक्रिय राजनीति में लौट आएंगे। इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस की अंदरूनी कलह का जिक्र किया। नवजोत कौर सिद्धू ने कहा था कि पहले से ही पांच नेता मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं और सिद्धू को आगे नहीं बढ़ने देंगे।
क्या राजनीति में फिर होगी सिद्धू की वापसी? पत्नी नवजोत कौर ने रख दी बड़ी शर्त
नवजोत कौर सिद्धू ने कहा था कि जो 500 करोड़ रुपये का सूटकेस देता है, वह मुख्यमंत्री बन जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे पास मुख्यमंत्री की कुर्सी सुरक्षित करने के लिए 500 करोड़ रुपये नहीं है। इसके बाद पत्रकारों ने पूछा कि क्या सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाने के लिए किसी ने 500 करोड़ रुपये मांगे थे? इसके जवाब में नवजोत कौर सिद्धू ने कहा था कि जो 500 करोड़ रुपये का सूटकेस देता है, वही मुख्यमंत्री बन जाता है।
