जम्मू – कश्मीर के श्रीनगर में आतंकवादियों ने गुरुवार शाम को पंजाब के दो मजदूरों पर फायरिंग की। इस घटना में अमृतपाल सिंह नाम के एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथी रोहित मसीह की अस्पताल में मौत हुई।

कश्मीर जोन पुलिस ने X पर पोस्ट कर बताया कि आतंकियों ने पंजाब के अमृतसर के रहने वाले अमृतपाल सिंह नाम के व्यक्ति पर फायरिंग की। हमले में घायल अमृतपाल सिंह की मौत हो गई है। रोहित मसीह के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई।

जम्मू- कश्मीर पुलिस ने बताया कि घटना के बाद एरिया कॉर्डन ऑफ कर दिया गया है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आपको बता दें कि आतंकियों ने करीब से दोनों मजदूरों पर निशाना साधा था।

गरीब परिवार से था अमृतपाल और रोहित का संबंध

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया है कि श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले अमृतपाल सिंह और रोहित मसीह गरीब परिवारों से संबंध रखते थे। दोनों ही कश्मीर रोजगार की तलाश में गए थे। अजनाला पुलिस स्टेशन के SHO हरजिंदर सिंह खैरा ने दोनों के परिवारों को उनकी मौत की खबर दी। 

अमृतपाल पिछले पांच सालों से कश्मीर में कारपेंटर के तौर पर काम कर रहा था। उसके कहने पर ही रोहित काम की तलाश में कश्मीर गया था। रोहित पहली बार ही कश्मीर गया था। अमृतपाल के परिवार ने बताया कि वो इस साल उसकी शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे। रोहित मसीह पर भी अविवाहित ही था।