पंजाब के मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी राणा बालाचौरिया की हत्या में शामिल मुख्य संदिग्ध हरपिंदर उर्फ मिड्डू का पंजाब पुलिस ने बुधवार को एनकाउंटर कर दिया है। पुलिस ने बताया कि हरपिंदर उर्फ मिड्डू पंजाब के तरन तारन जिले के नौशेहरा पन्नुआं का रहने वाला था।

पुलिस हरपिंदर उर्फ मिड्डू का पीछा कर रही थी। एनकाउंटर के दौरान वह घायल हो गया और बाद में उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी घायल

पुलिस अफसरों ने बताया है कि एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि हरपिंदर कई जघन्य अपराधों में शामिल था और उसका गंभीर आपराधिक इतिहास है।

प्रियंका गांधी के ‘करीबी’ सिद्धू के खिलाफ भी एक्शन लेगी कांग्रेस?

राणा बालाचौरिया की हत्या के बाद से ही पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही थी। मोहाली पुलिस ने बताया था कि इस मामले में तीन संदिग्धों की पहचान की गई थी। इसमें से दो शूटर हैं। इनके नाम आदित्य कपूर उर्फ मक्खन और करण पाठक उर्फ डिफाल्टर करण हैं। ये दोनों अमृतसर के रहने वाले हैं और राणा बालाचौरिया की हत्या में शामिल थे।

राणा बालाचौरिया को मार दी थी गोली

मोहाली में एक निजी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अपनी टीम के साथ आए कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बालाचौरिया को सोमवार को गोली मार दी गयी थी। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। हमलावरों ने .30 बोर की पिस्तौल से गोली चलाई थी।

पुलिस का कहना है कि हत्या की यह घटना कबड्डी टूर्नामेंटों पर अपना दबदबा कायम करने की रंजिश में हुई है और राणा बालाचौरिया को जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का करीबी माना जाता था।

मुख्यमंत्री भगवंत मान बोले- राहुल गांधी और सिद्धू की प्रॉब्लम एक जैसी