Punjab, Jalandhar West By Election Result 2024: पंजाब की जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। इस सीट जालंधर वेस्ट की इस सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने जीत दर्ज कर ली है। दूसरे नंबर पर बीजेपी के प्रत्याशी शीतल अंगुराल रहे थे। तीसरे नंबर कांग्रेस प्रत्याशी सुरिंदर कौर रहे थे। सीएम भगवंत मान ने इस सीट पर चुनाव के दौरान जमकर चुनाव प्रचार किया था और नतीजे यह बता रहे हैं कि इस सीट पर उनकी मेहनत रंग लाई है। बता दें कि शीतल अंगुराल इस सीट से आप के विधायक थे लेकिन वे इसी साल मार्च में आप छोड़ बीजेपी में चले गए थे। इसी के चलते इस सीट पर उपचुनाव हुए थे, जिसमें आप ने अपनी सीट बचा ली है।
Punjab By Election Result 2024 LIVE: जालंधर पश्चिम सीट पर आप को मिली जीत को लेकर आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि पहले जो AAP सांसद इस सीट से जीते थे, वे भाजपा में शामिल हो गए। जिस AAP विधायक ने इस सीट पर जीत दर्ज की, वे भी बीजेपी में शामिल हो गए। मुझे उन दोनों के लिए दुख है… लोगों ने उनके फैसले से धोखा महसूस किया, इसलिए उन्होंने करारा जवाब दिया है।
Punjab By Election Result 2024 LIVE: जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर आप की बढ़त पर पंजाब के मंत्री और आप नेता हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि मैं जालंधर पश्चिम के लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने पार्टी पर एक बार फिर विश्वास दिखाया है।
Punjab By Election Result 2024 LIVE: जीत के बाद रिटर्निंग ऑफिसर अलका कालिया ने आप नेता महेंद्र भगत को सर्टिफिकेट दे दिया है। सीएम भगवंत मान ने उनके लिए चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी थी।
Punjab By Election Result 2024 LIVE: आप नेता मोहिंदर भगत ने जालंधर वेस्ट की सीट बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने 37 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी को 16757 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के शीतल अंगुराल 17921 के साथ दूसरे नंबर पर रहे हैं।
Punjab By Election Result 2024 LIVE: आम आदमी पार्टी का जालंधर सीट पर बढ़त बनाना पंजाब के सीएम भगवंत मान के लिए राहत की खबर है। सीएम मान ने इस सीट पर जमकर प्रचार किया है। ऐसे में उनकी साख दांव पर थीं और सीएम ने यहां खुद को साबित करने की पूरी कोशिश की है।
Punjab By Election Result 2024 LIVE: पांच राउंड की काउंटिंग के बाद जालंधर पश्चिम की सीट पर आप प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। वे 15 हजार वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के सुरिंदर कौर को 8001 वोट मिले हैं। बीजेपी के शीतल अंगुराल को 4395 वोट मिलें हैं। वहीं, मोहिंदर भगत 15 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।
Punjab By Election Result 2024 LIVE: जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर काउंटिंग में तीन राउंड के बाद भी आप ने बड़ी बढ़त बना रखी है। आप प्रत्याशी मोहिंदर भगत पहले, कांग्रेस के सुरिंदर कौर दूसरे और शीतल अंगुराल तीसरे नंबर पर हैं।
Punjab By Election Result 2024 LIVE: जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव के बाद काउंटिंग जारी है। दूसरे राउंड में आप के मोहिंदर भगत पहले नंबर पर हैं, जबकि कांग्रेस के सुरिंदर कौर दूसरे नंबर पर हैं। बीजेपी की शीतल अंगुराल तीसरे नंबर पर हैं।
Punjab By Election Result 2024 LIVE: वोटों की गिनती शुरू होने के बाद पहले राउंड में आप के महेंद्र भगत 3971 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। सुरिंद्रर कौर (कांग्रेस) 1722 व शीतल अंगुराल (बीजेपी) 1073 को वोट मिले हैं।
Punjab By Election Result 2024 LIVE: विधानसभा उपचुनाव के लिहाज से जालंधर पश्चिम सभी राजनीतिक दलों के लिए अहम हैं। बीजेपी ने पूर्व विधायक को टिकट दिया है, तो वहीं यह सीट आम आदमी पार्टी के पास थी। कांग्रेस यहां आप को पटखनी देने के जुगत में है। इसीलिए यह सीट सभी राजनीतिक दलों के लिए अहम बन गई है।
Punjab By Election Result 2024 LIVE: जालंधर पश्चिम की सीट पर पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने जमकर चुनाव प्रचार किया था। सीएम मान ने कई दिनों तक रोड शो से लेकर चुनावी सभाओं को संबोधित किया था। इस दौरान मुख्यमंत्री की पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर व बहन मनप्रीत कौर भी चुनाव प्रचार में जुटी रहीं। अब यह देखना होगा कि उनकी यह मेहनत कितना रंग लाती है।
Punjab By Election Result 2024 LIVE: जालंधर पश्चिम सीट पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है। यहां मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच देखने को मिल सकता है। पिछली बार यह सीट आप के खाते में गई थी लेकिन सीटिंग विधायक शीतल अंगुरल बीजेपी में चले गए थे और बीजेपी ने ही उन्हें प्रत्याशी बनाया है।
Punjab By Election Result 2024 LIVE: जालंधर पश्चिम सीट विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए हुई वोटिंग में बीजेपी की उम्मीद काफी ज्यादा है, क्योंकि मौजूदा विधायक इस्तीफा देकर बीजेपी में आ गए हैं और बीजेपी ने उन्हें ही इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।