टमाटर की कीमतों में उछाल के बीच पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने राजभवन में इसका इस्तेमाल बंद करने को कहा है। राज्यपाल ने गुरुवार को बढ़ती खाद्य कीमतों से परेशान हो रहे नागरिकों के साथ एकजुटता दिखाते हुए राजभवन में इसकी खपत को अस्थायी रूप से रोकने का आदेश जारी किया।

पिछले कुछ हफ्तों से, पंजाब और चंडीगढ़ के लोग टमाटर की कीमत में बढ़ोत्तरी से जूझ रहे हैं। राजभवन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कीमतों में बढ़ोतरी के लिए सप्लाई चेन में गड़बड़ी, जलवायु परिस्थितियों और बाजार में रुकावट सहित विभिन्न कारकों को जिम्मेदार ठहराया गया है। बयान में कहा गया है कि इस स्थिति में आम नागरिकों पर पड़ने वाले बोझ को समझते हुए राज्यपाल ने टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण जनता को होने वाली कठिनाइयों के प्रति अपनी चिंता और सहानुभूति व्यक्त की है।

टमाटर के दूसरे विकल्पों का करें इस्तेमाल

गवर्नर ने कहा, ”किसी वस्तु की खपत रोकने या कम करने से उसकी कीमत पर असर पड़ना तय है। मांग कम होने से कीमत अपने आप कम हो जाएगी। मुझे उम्मीद है कि लोग फिलहाल अपने घरों में टमाटर के दूसरे विकल्पों का इस्तेमाल करेंगे और टमाटर की कीमतों में बढ़ोत्तरी को कम करने में मदद करेंगे।”

प्रेस रिलीज में कहा गया है कि राज्यपाल के घर में टमाटर की खपत को बंद करना एक प्रतीकात्मक संकेत है, यह सभी नागरिकों को संसाधनों का बुद्धिमानी से उपयोग करने और चुनौतीपूर्ण समय के दौरान एक साथ आने की याद दिलाता है।

200 रुपये पार हुई टमाटर की कीमतें

पंजाब के थोक व्यापारियों के अनुसार, टमाटर वर्तमान में 200 रुपये प्रति किलो से अधिक की दर पर बिक रहा है और आने वाले दिनों में इसकी कीमतें 300 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंचने की संभावना है। देशभर में बारिश के चलते टमाटर की फसल प्रभावित हुई है। इस समय हिमाचल में बारिश और भू-स्खलन होने से कई रास्ते कट गए हैं। दिल्ली स्थित एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी, आजापुर सब्जी मंडी के एक टमाटर कारोबारी के मुताबिक इस समय थोक रेट ही चढ़े हुए हैं। अगर आप अच्छे किस्म के टमाटर की बात करें तो थोक में ही 230 से 250 रुपये किलो बिक रहा है। टमाटर के होलसेल ट्रेडर्स का कहना है कि टमाटर का दाम तब तक सामान्य नहीं होगा, जब तक लोकल टमाटर बाजार में नहीं आएंगे।