पंजाब में आंदोलन कर रहे किसानों ने रेल की पटरियों पर प्रदर्शन किया है। आज पूरे पंजाब में किसानों ने रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया था। जिसके बाद उन्होंने कई जगहों पर ट्रेन रोकी। हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनोरी बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन चल रहा है। जानकारी के अनुसार आंदोलनकारियों ने मोगा, गुरदासपुर, जालंधर, पठानकोट, होशियारपुर, फिरोजपुर, लुधियाना, पटियाला, मोहाली, संगरूर, मलेरकोटला समेत लगभग राज्यों के सभी जिलों में ट्रेन रोकी है। जिसको वजह से यात्रा कर रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
रेलवे पहले से ही था सतर्क
किसानों ने पहले ही ट्रेन रोकने का ऐलान कर दिया था। जिसको ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया था कि 18 दिसंबर यानी आज किसानों ने ट्रेन रोकने का आह्वान किया था। इस वजह से रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ के जवान पहले से ही सतर्क थे।
किसानों की क्या है मांग
शंभू बॉर्डर पर 300 से ज्यादा दिनों से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों की केंद्र सरकार से एमएसपी समेत 13 सूत्रीय मांग है। किसान MSP को गारंटी कानून की मांग कर रहे हैं। जिसको लेकर वो प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि फसलों की लागत के अनुसार तय किया जाए। किसान स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर फसलों की कीमत तय करने की मांग कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवार को मुआवजा मिले। साथ ही किसानों का कर्ज माफ होना चाहिए।
इन स्टेशनों पर किसानों ने किया आंदोलन
जिला मोगा: जितवाल, डगरू, मोगा स्टेशन
जिला फरीदकोट: फरीदकोट स्टेशन
जिला गुरदासपुर: प्लेटफॉर्म कादियां, फतेहगढ़ चूड़ियां, बटाला प्लेटफॉर्म
जिला जालंधर: लोहियां खास, फिल्लौर, जालंधर कैंट, ढिल्लवां
जिला पठानकोट: परमानंद प्लेटफॉर्म
जिला होशियारपुर: टांडा, दसूहा, होशियारपुर प्लेटफॉर्म, मडियाला, माहिलपुर, भंगाला
जिला फिरोज़पुर: मखू, मलां वाला, तलवंडी भाई, बस्ती टैंकां वाली, जगराओं
जिला लुधियाना: साहनेवाल
जिला पटियाला: रेलवे स्टेशन पटियाला, शंभू स्टेशन, धथलान रेलवे स्टेशन
जिला मोहाली: फेस 11 रेलवे स्टेशन और गांव सरसीनी रेलवे फाटक
जिला संगरूर: सुनाम और लहरां
जिला मलैरकोटला: अहमदगढ़
जिला मानसा: मानसा मेन, बरेटा
जिला रूपनगर: रेलवे स्टेशन रूपनगर
जिला अमृतसर: देवीदासपुरा, ब्यास, पंधेर कलां, काठू नंगल, रमदास, जहानगीर, झंडे
पिछली बार मोदी सरकार को झुकाने में कामयाब रहे थे किसान, इस बार क्या पीछे हट जाएंगे?
जिला फाजिल्का: रेलवे स्टेशन
जिला तरनतारन: पट्टी, खेमकरण, रेलवे स्टेशन तरनतारन
जिला नवांशहर: बहराम
जिला बठिंडा: रामपुरा
जिला कपूरथला: हमीरा, सुल्तानपुर, लोदी और फगवाड़ा
जिला मुक्तसर: मलोट