2022 में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने सिद्धू को मेंटल बताया।
बादल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “नवजोत सिंह सिद्धू मेंटल सिद्धू हैं। मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। उन्होंने कोई भी सीरियस नहीं लेता। बादल ने कहा कि सिद्धू का दिमाग हिला हुआ है। उसके बारे क्या बात करें। उन्हें यही नहीं पता कि किस जगह पर क्या बात करनी चाहिए।”
‘सिद्धू को कोई गंभीरता से नहीं लेता’: सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि कांग्रेसी खुद परेशान हैं। उसे प्रधान बनाकर कांग्रेस ने खुद ही पंगा ले लिया है। सिद्धू को कोई भी सीरियस नहीं लेता है। बता दें कि बादल इसके पहले भी सिद्धू पर जुबानी हमला बोल चुके हैं। बीते हफ्ते उन्होंने बेअदबी मामले और 1984 सिख दंगों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा था।
बेअदबी मामले में सिद्धू का बयान: बादल ने कहा था, “बेअदबी के मामले में सिद्धू कह रहे हैं कि आरोपियों को फांसी होनी चाहिए। लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूं कि सबसे पहले वे 1984 दंगों के लिए गांधी परिवार को फांसी दें।” बता दें कि पंजाब में बेअदबी के मामले सामने आए हैं। ऐसे में सिद्धू ने आरोपी को खुलेआम फांसी देने की मांग की थी।
गौरतलब है कि बादल ने कहा था, “सिद्धू में हिम्मत है तो गांधी परिवार को फांसी देने का बयान दें। सिख दंगों के लिए सज्जन सिंह को फांसी होनी चाहिए। टाइटलर को फांसी होनी चाहिए। ऐसे लोगों को जिन्होंने 1984 में हमारे हजारों गुरुद्वारों पर हमला किया और हजारों सिखों की जान ली। लेकिन उनके बारे में सिद्धू एक शब्द नहीं बोलते। ड्रामा करवा लो बस।”