शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस भवन में नए प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कार्यभार संभाला। इस दौरान सिद्धू ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। मंच पर सिद्धू और अमरिंदर सिंह साथ बैठे नजर आए। मंच पर भी सिद्धू का अंदाज क्रिकेट मैदान जैसा रहा। सिद्धू जैसे ही भाषण देने के लिए उठे तो उन्होंने अपनी अंगुली में थूक लगा जोश के साथ हाथ से अपना पसंदीदा शॉट खेला। अंगुली में थूक लगाने को लेकर सिद्धू सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर भी आ गए। 

दरअसल शुक्रवार को पंजाब कांग्रेस भवन में पदभार कार्यक्रम के दौरान जैसे ही नए प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए बुलाया गया। तो उन्होंने सबसे पहले अपने अंगुली में थूक लगाकर हाथ को मला। इसके बाद सिद्धू खड़े हुए और उन्होंने जोश के साथ कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए अपना पसंदीदा शॉट खेला। सिद्धू ने इस दौरान अमरिंदर सिंह को अनदेखा करते हुए मंच पर मौजूद रहे कुछ बुजुर्ग नेताओं के पैर भी छुए।

इसके बाद सिद्धू ने बेहद ही आक्रामक और अपने चिर परिचित अंदाज में अपना भाषण दिया। इस दौरान सिद्धू ने कहा कि आज सारे कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधान बन गए। कार्यकर्ताओं के बिना कोई पार्टी राजनीति में टिक नहीं सकती। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी चमड़ी मोटी है। मुझे किसी के कहने-सुनने से कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरा दिल चिड़े के दिल जैसा नहीं है। जो मेरा विरोध करेंगे, वो मुझे और बेहतर बनाएंगे। 

ताजपोशी कार्यक्रम में सिद्धू के अंदाज पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी. ट्विटर हैंडल  @shivamch_ ने लिखा कि कोरोना महामारी के समय वह हाथ में थूक लगाकर बुजुर्गों को छू रहे हैं, माइक और पता नहीं क्या क्या छू रहे हैं। वहीं इस कार्यक्रम में कैप्टन अमरिंदर सिंह की मौजूदगी को लेकर अनन्या मिश्रा नाम की एक यूजर ने कहा कि कैप्टन अपनी इज्जत के अंतिम संस्कार में शामिल हो रहे हैं। इसके अलावा एक ट्विटर हैंडल @sandeep84240220 ने यह भी लिखा कि कैप्टन साहब बड़े दुखी लग रहे हैं। 

सिद्धू की ताजपोशी के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान अमरिंदर सिंह ने कहा कि वे बचपन से सिद्धू को जानते हैं। अमरिंदर सिंह ने कहा कि जब सिद्धू पैदा हुए थे तब से उनके परिवार को जानता हूं। सिद्धू का जन्म 1963 में हुआ था और उस वक्त मैं चीन के बॉर्डर पर तैनात था। साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह भी कहा कि उन्हें राजनीति भी सिद्धू के पिता सरदार भगवंत सिंह ने ही सिखाई।